Maharashtra: एयर होस्टेस से दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, टिंडर पर हुई थी मुलाकात

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: संतकबीर नगर से एक रोहिंग्या को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र से एक एयर होस्टेस से मारपीट और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक कपड़े की दुकान के मालिक को महाराष्ट्र पुलिस ने कलेवाडी से गिरफ्तार किया है। दुकान के मालिक पर 26 साल की एक एयर होस्टेस ने दुष्कर्म और मारपीट करने का आरोप लगाया है। एयर होस्टेस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक आरोपी ने शनिवार रात को अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जानकारी के अनुसार दोनों ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर के जरिए एक-दूसरे से मिले थे।

वाकड़ पुलिस के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विवेक मुंगालिकर ने इस मामले को लेकर कहा है कि, ‘महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया, उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और पैसे ऐंठने की कोशिश की। हमने उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 385 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को चोट का डर दिखाना), 366 (अपहरण, शादी के लिए मजबूर करने को महिला का अपहरण या उत्पीड़न) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। एक स्थानीय अदालत ने आरोपी को दो जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।’


वाकड़ पुलिस की सब-इंस्पेक्टर संगीता गोड़े ने कहा, ‘शिकायतकर्ता एक निजी एयरलाइन में एयर होस्टेस है। वह पिछले तीन सालों से पुणे में रह रही है। चूंकी शनिवार को उसकी छुट्टी थी, वह दोपहर में डेटिंग एप के माध्यम से संदिग्ध से मिली। दोनों पहली बार हिंजेवाड़ी के रेस्तरां में मिले और शराब का सेवन किया।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘इसके बाद संदिग्ध उसे अपने घर कलेवाडी में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने बुरी तरह से उसकी पिटाई की। महिला की बाईं आंख और कान में चोटें आई हैं। फिर संदिग्ध ने उसके साथ दुष्कर्म किया और देर रात उसे वहां से जाने दिया।’

गोड़े ने कहा कि, ‘महिला ने रविवार दोपहर को वाकड़ पुलिस को घटना की जानकारी दी और एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने कहा, ‘हमने उसे जांच के लिए चिकित्सा अधिकारियों के पास भेज दिया है। रिपोर्ट का इंतजार है।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)