महाराष्ट्र: शिवसेना विधायकोंं को PAN-आधार कार्ड के साथ 5 दिन के कपड़े लेकर पहुंचने का निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: शिवसेना विधायकोंं को PAN-आधार कार्ड के साथ 5 दिन के कपड़े लेकर पहुंचने का निर्देश

महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है। सरकार गठन से पहले शिवसेना ने अपने विधायकों को 22 नवंबर के दिन बैठक में पहुंचने का निर्देश दिया है। शिवसेना ने अपने विधायकों से यह भी कहा है कि वे बैठक में 5 दिन पहनने लायक कपड़े के साथ पैन और आधार कार्ड साथ लेकर आएं। 22 नवंबर को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने निवास स्थान मातोश्री में अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

पार्टी का आदेश- कपड़े, पैन कार्ड और आधार कार्ड ले कर पहुंचे विधायक

शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने बताया कि मंगलवार को पार्टी की तरफ से आदेश हुआ है जिसमें 22 नवंबर को बैठक के लिए मातोश्री पहुंचने के लिए कहा गया है। साथ ही साथ अपने साथ 4-5 दिन के कपड़े लाने का निर्देश भी दिया गया है ताकि विधायकों को रुकना पड़े तो किसी तरह की परेशानी न हो। शिवसेना विधायक ने यह भी बताया कि उन्हें अपने साथ पैन कार्ड और आधार कार्ड लाने के लिए भी कहा गया है।


उलझ कर रह गया है सरकार गठन का मामला

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा से अलग होने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने पर सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है। सरकार बनने में देरी की वजह से सबसे ज्यादा छटपटाहट शिवसेना खेमे में है। चर्चा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक बार फिर अपने विधायकों को किसी अज्ञात स्थान में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर, आज एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की एक अहम बैठक होने वाली है।


महाराष्ट्र: सरकार बनाने की राह में आदित्य ठाकरे को CM बनाने की मांग से बाधा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)