महाराष्ट्र: कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट, गुप्त मतदान नहीं, पूरी प्रक्रिया का लाइव टेलिकास्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट से पहले देवेंद्र फडणवीस ने डाले हथियार, 3 दिन बाद दिया CM पद से इस्तीफा

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने आदेश में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बुधवार शाम पांच बजे से पहले विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए कहा। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इसके लिए गुप्त मतदान नहीं होगा और सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट में इस अहम सुनवाई के दौरान शिवसेना की ओर से अनिल देसाई, गजाजन कार्तिकर, कांग्रेस के मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल और पृथ्वीराज चौहान मौजूद रहे। इसके अलावा कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई वकील भी अदालत में थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि संवैधानिक मुद्दे उठाने, लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान रखने और संविधान को कायम रखने की जरूरत है। अदालत ने हरीश रावत, एसआर बोम्मई केस के आधार पर फैसला दिया।


सोमवार को भी हुई थी सुनवाई

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी की ओर से महाराष्ट्र में बीजेपी-अजित पवार को सरकार बनाने के लिए दिए गए आमंत्रण मामले पर अपना आदेश मंगलवार सुबह 10.30 बजे के लिए सुरक्षित कर लिया था। इस तरह बीजेपी-अजित पवार को कम से कम एक दिन की राहत मिल गई।


महाराष्ट्र: 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाला मामले में अजित पवार को मिली क्लीन चिट, 9 बड़े मामलों में बंद हुई जांच

महाराष्ट्र में सियासी उठापठक के केंद्र में रहे ‘पवार परिवार’ के बारे में जानें, देखें फैमिली ट्री


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)