महाराष्ट्र: महिला इंटर्न ने की संपादक की हत्या, दो साल से यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: महिला इंटर्न ने की संपादक की हत्या, दो साल से यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

मुंबई के एक मासिक समाचार पत्रिका इंडिया अनबाउंड के संपादक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। वह पिछले 15 मार्च से लापता थे। तभी उनके लापता होने की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई गई थी। इस मामला खुलासा करते हुए ठाणे ग्रामीण पुलिस ने एक ट्रेनी पत्रकार और मैगजीन के प्रिंटर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला यौन शोषण का बताया जा रहा है। शनिवार को संपादक का शव मिला था। मृतक संपादक की पहचान 44 साल के नित्यानंद पांडे के तौर पर हुई है। उनका शव भिवंडी के पास एक ब्रिज के नीचे पड़ा मिला।

पुलिस का कहना है कि पत्रिका के संपादक पांडे अपने समाचार वेबसाइट में काम करने वाली महिला सहयोगी का पिछले दो सालों से यौन शोषण कर रहा था। महिला ने इस घटना को अपने साथी सतीश मिश्रा के साथ अंजाम दिया। 34 साल का मिश्रा पांडे की पत्रिका को प्रिंट करने का काम करता था।


पुलिस ने कहा कि महिला और उसके सहयोगी मिश्रा को पुलिस ने पीड़ित और इंटर्न के कॉल डाटा रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर गिरफ्तार किया है। भिवंडी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक संजय हजारे ने कहा, ‘पिछले दो सालों से पांडे महिला का कार्यस्थल पर यौन शोषण कर रहा था और उसने इसका विरोध किया था। पांडे ने उसे प्रमोशन देने से मना कर दिया और उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए कहा।’

हजारे ने बताया कि यौन शोषण रोकने के लिए महिला ने मिश्रा से संपर्क किया और उसे हत्या की साजिश में शामिल होने के लिए मना लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांडे ने मिश्रा का प्रिटिंग का पैसा नहीं दिया था और वह लगातार भुगतान में देरी कर रहा था।

हजारे ने कहा कि शुक्रवार को दोनों ने संपादक को एक संपत्ति दिखाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गए, लेकिन ड्राइव के दौरान मिश्रा ने पांडे को एक नशीला पदार्थ मिली ड्रिंक पिलाई। जैसे ही पांडे बेहोश हुआ, दोनों ने कार को रोका और रस्सी की मदद से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने शव को भिवंडी में फेंक दिया।


बताया जाता है कि नित्यानंद पांडे मुंबई और ठाणे जिले के उन पत्रकारों में से एक थे, जिन्होंने भव्य जीवन व्यतीत किया। जिनके संबंध ज्यादातर नौकरशाहों और राजनेताओं से थे। वे शानदार महंगी कारों में चलते थे। पांडे ने अपनी मैगजीन को कई सरकारी विज्ञापन भी दिलाए थे।


महाराष्ट्र : रेल ट्रैक के पास PUBG खेल रहे दो लोगों की मौत

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)