पाकिस्तानी लड़की के प्यार में पागल मराठी युवक पैदल पार कर रहा था बॉर्डर, BSF ने गुजरात सीमा पर पकड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  
पाकिस्तानी लड़की के प्यार में पागल मराठी युवक पैदल पार कर रहा था बॉर्डर, BSF ने गुजरात सीमा पर पकड़ा

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद का रहने वाला 20 साल का एक युवक पाकिस्तान की एक लड़की को दिल दे बैठा। लड़की के इश्क में युवक इस कदर पागल हो गया कि उससे मिलने अपने घर से भाग निकला। गुरुवार को उसे कच्छ में पाकिस्तान घुसने से पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पकड़ लिया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पार करने की कोशिश कर रहे युवक को गुजरात में कच्छ के रण से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक की पहचान जीशान सिद्दीकी के रूप में की गयी है। वह एक महिला से मिलने पाकिस्तान जा रहा था जो सोशल मीडिया साइट पर उसकी दोस्त है। पूर्वी कच्छ की पुलिस अधीक्षक परीक्षिता राठौड़ ने बताया, ‘बृहस्पतिवार की रात सिद्दीकी को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गिरफ्तार किया जिसे बाद में स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। वह महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिल का रहने वाला है।’


लावारिस स्थिति में मिली मोटरसाइकिल

राठौड़ ने बताया, ‘गुरुवार की शाम कच्छ के रण में ढोलावीरा गांव में महाराष्ट्र में पंजीकृत एक मोटरसाइकिल के लावारिस स्थिति में पड़े होने की सूचना के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल ने बाद में उस युवक को पकड़ लिया जब वह पाकिस्तान में प्रवेश करने की मंशा से सीमा की ओर जा रहा था।

इंजीनियरिंग का छात्र है युवक

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिद्दीकी इंजीनियरिंग का छात्र है और वह मोटरसाइकिल से उस्मानाबाद से गुजरात आया होगा। उन्होंने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल रेत में धंस गई, तो वह पाकिस्तानी सीमा की तरफ पैदल ही चल पड़ा। इस बीच वह करीब 60 किलोमीटर तक पैदल चला और गांव के लोगों से पूछता रहा कि पाकिस्तान की सीमा क्रास करने के लिए किधर से जाया जा सकता है।

परिवार ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

उस्मानाबाद के एसपी ने बताया कि 11 जुलाई को उक्त युवक किसी काम के बहाने अपने घर से निकला। जब वह कई घंटे तक नहीं लौटा, तो उसके परिवार द्वारा उनके यहां गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई। उसने घर से भागते ही पुराना सिम कार्ड बंद कर दिया और नया सिम अपने मोबाइल फोन में डाल दिया।


पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से लगाया पता

पुलिस ने किसी तरीके से उसका मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया, तो वह गुजरात के कच्छ का निकला। पुलिस भांप गई कि वह पाकिस्तान भाग सकता है, इसलिए फौरन कच्छ पुलिस को अलर्ट किया गया और कच्छ पुलिस ने बीएसएफ की मदद ली।

कराची की लड़की के संपर्क में था युवक

पुलिस अधिकारी के मुताबिक परिवार द्वारा गुमशुदगी की शिकायत के बाद जब युवक के सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक किए गए, तो पता चला कि वह पिछले तीन-चार महीने से कराची की एक लड़की के संपर्क में था। उस लड़की को उसने मेल भी किए थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)