Maharashtra Zila Parishad Election Results 2020 Live Updates: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में बीजेपी को झटका, नितिन गडकरी के गांव में जीते कांग्रेस प्रत्याशी

  • Follow Newsd Hindi On  
Maharashtra Zila Parishad Election Results 2020 Live Updates:

Maharashtra ZP Election Results 2020: महाराष्ट्र के पालघर, नागपुर, धुले, नंदुरबार, अकोला और वाशिम जिलों में जिला परिषद चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। सभी छह जिलों में जिला परिषद के चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को हुआ था। भाजपा को महाराष्ट्र जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में झटका लगा है। बीजेपी के प्रत्याशी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गाँव नागपुर में हार का सामना करना पड़ा है। पंचायत समिति चुनाव में धपेवाड़ा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे ने जीत दर्ज की है।

Maharashtra Zilla Parishad Election Results 2020 LIVE Updates:

Nagpur ZP Results 2020

नागपुर जिले में, 58 जिला परिषद सीटों के नतीजे आ गए हैं।। नागपुर में जिला परिषद चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गृह गांव धपेवाड़ा में हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस इस क्षेत्र की 31 सीटों के साथ अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख ने नागपुर की मेंडपजारा सीट से जीत दर्ज की है।


Cong – 31
NCP – 10
BJP – 15
PWP – 1
Sena – 1

Dhule ZP election results

यहाँ भाजपा को बढ़त हासिल है। उम्मीद की जा रही है कि यहाँ भाजपा को शायद स्पष्ट बहुमत मिलेगा।

Nandurbar Zilla Parishad election results

नंदुरबार में 56 जिला परिषद सीटें हैं। कांग्रेस और बीजेपी को 23- 23 सीटें मिली हैं। वहीं शिवसेना और एनसीपी को क्रमश: 7 और 3 सीटें मिली हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी पाडवी की पत्नी हेमलता को तोरणमल निर्वाचन क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा है।


BJP – 23

Congress 23

Shiv Sena – 7

NCP- 3

Palghar Zilla Parishad results

पालघर में 57 जिला परिषद सीटें हैं। 57 में से शिवसेना ने सबसे ज्यादा 18, राकांपा ने 15, भाजपा ने 10, बहुजन विकास अघाडी ने 4, कांग्रेस ने 1 और अन्य ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Shiv Sena – 18

NCP – 15

BJP – 10

Bahujan Vikas Aghadi – 4

Congress – 1

Others – 9

Akola Zilla Parishad election result

अकोला में जिला परिषद की 39 सीटें हैं। इनमें सबसे ज्यादा 15 सीटों पर वंचित बहुजन अघाडी को जीत मिली है। वहीं शिवसेना 9 , बीजेपी 5, एनसीपी 4 और कांग्रेस के खाते में 2 सीटें आई हैं। 4 निर्दलीय प्रत्याशियों को भी जीत मिली है।

Vanchit Bahujan Aghadi – 15
Shiv Sena – 9
BJP – 5
Independent – 4
NCP – 4
Congress – 2

Washim Zilla Parishad Election result

वाशिम में जिला परिषद की 52 सीट हैं। यहाँ सबसे ज्यादा 12 सीटों पर एनसीपी जीती है। वहीं कांग्रेस को 9, शिवसेना को 6 और बीजेपी को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

NCP – 12
Congress – 9
Janvikas Aghadi – 7
Vanchit Bahujan Aghadi – 8
BJP – 7
Shiv Sena – 6
Sawbhimani Shatkari Sangtna – 1
Independents – 2


इस चुनाव में जिला परिषद (Zila Parishad) की 59 और 13 पंचायत समितियों की 116 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ। मतों की गिनती और परिणामों की घोषणा 8 जनवरी (बुधवार) को निर्धारित है। कुल मिलाकर 58 जिला परिषद सीटों के लिए 270 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, और 13 तहसीलों के 116 पंचायत समिति वार्ड के लिए 497 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मंगलवार को कुल 14,19,708 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन मतदाताओं में 7,36,643 पुरुष मतदाता और 6,83,054 महिला मतदाता और 11 अन्य शामिल थे। 13 तहसीलों में, हिंगना में सबसे अधिक सात जिला परिषद सर्कल और सबसे अधिक 14 पंचायत समिति सेगमेंट हैं। जबकि तहसील में कुल 1,60,781 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नागपुर (ग्रामीण) तहसील में जिला परिषद हलकों की संख्या छह और 12 पंचायत समिति सेगमेंट हैं। हालांकि, सभी 13 तहसीलों में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक यहीं है – 1,98,885। तहसीलों में भिववापुर में सबसे कम केवल दो जिला परिषद सर्कल और चार पंचायत समिति खंड हैं।


महाराष्ट्र : जेएनयू हिंसा को लेकर राकांपा-एबीवीपी कार्यकर्ताओं में झड़प

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, NCP के खाते में वित्त और गृह मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)