महाराष्ट्र: कोरोना टेस्ट के लिए लड़की के प्राइवेट पार्ट से लिया सैंपल, आरोपी लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: कोरोना टेस्ट के लिए लड़की के प्राइवेट पार्ट से लिया सैंपल, आरोपी लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार

महाराष्‍ट्र के अमरावती (Amravati) में कोरोना टेस्ट के बहाने लैब टेक्नीशियन (Lab technician) ने शर्मनाक करतूत सामने आई है। इस लैब टेक्‍नीशियन ने कोरोना टेस्ट (Corona Test) के लिए 24 साल की युवती के प्राइवेट पार्ट से सैंपल (Corona swab) लिया। युवती की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी लैब टेक्नीशियन अल्पेश अशोक देशमुख को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, युवती जिस सर्विस स्टोर में काम करती है, वहां का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ऐसे में ऐहतियात बरतते हुए 28 जुलाई को बाकी सभी कर्मचारियों का टेस्ट सरकारी लैब में कराया गया था। उस लैब के टेक्नीशियन ने मौके का फायदा उठाते हुए युवती के साथ घिनौनी हरकत किया।


यूरिन टेस्ट के बहाने किया गंदा काम

कोरोना वायरस टेस्ट के बाद लड़की ने इस घटना की जानकारी अपने भाई को दी। भाई को शक हुआ तो उसने डॉक्टर से इस बार में पूछताछ की तो पता चला कि कोविड 19 के टेस्ट के लिए ऐसा कोई परीक्षण नहीं होता है। इसके बाद महिला ने पुलिस को सारी बात बताई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने घटना को गंभीरता से लिया है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बात कही है।

बता दें, महाराष्ट्र कोराना संक्रमण से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्य है और यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या चार लाख को पार कर गई है। इसमें एक लाख 46 हजार एक्टिव मामले हैं। वहीं देश में कोरोना के केस बढ़ते हुए 15 लाख के पार पहुंच चुके हैं, इसमें एक्टिव केसों की संख्‍या पांच लाख 28 हजार से ज्यादा है।



महाराष्ट्र: बस ड्राइवर ने CM को लिखी चिट्ठी, कहा- या तो सैलरी दे दो या फिर सीमा पर भेज दो

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)