वर्ल्ड कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से लेंगे संन्यास, बीसीसीआई ने दिया संकेत

  • Follow Newsd Hindi On  
वर्ल्ड कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से लेंगे संन्यास, बीसीसीआई ने दिया संकेत

विश्व कप के लिए अनदेखी के बाद टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। इस बीच खबर आ रही है कि वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि एमएस धोनी वर्ल्ड कप 2019 में ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे और इसके बाद खेल को अलविदा कह देंगे।

बता दें कि 37 साल के हो चुके धोनी पिछले कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर हैं। वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारियों की क्रिकेट विशेषज्ञ और उनके फैंस लगातार आलोचना कर रहे हैं। वर्ल्ड कप के मैचों में धोनी की धीमी पारी टीम इंडिया को भी भारी पड़ रही है। इसके साथ ही धोनी की एक शानदार मैच फिनिशर वाली छवि भी धूमिल होने लगी है। वैसे वर्ल्ड कप में चुने जाने से पहले से ही इस तरह की अटकलें लग रही थीं कि धोनी क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नमेंट के बाद रिटायर हो जाएंगे।


गौरतलब है कि एमएस धोनी भारत के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारत को आईसीसी के सभी टूर्नामेंट- चैम्पियंस ट्राफी, टी-20 विश्व कप और विश्व कपअपनी कप्तानी में जितवाई हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ धीमी पारी से शुरू हुई आलोचना

अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी की 52 गेंदों में 28 रन की पारी की जमकर आलोचना हुई। उनकी इस पारी से न सिर्फ क्रिकेटप्रेमी बल्कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी काफी निराश हुए। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स नहीं लगाने के कारण धोनी की काफी आलोचना हुई। वर्ल्ड कप में स्पिनर्स के सामने धोनी लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी धोनी अपने सहज अंदाज में नजर नहीं आए।

वर्ल्ड कप 2019 में नहीं चला माही का जादू

  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: 34 रन
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 27 रन
  • भारत बनाम पाकिस्तान: 1 रन
  • भारत बनाम अफगानिस्तान: 28 रन
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज: 56* रन
  • भारत बनाम इंग्लैंड: 46* रन
  • भारत बनाम बांग्लादेश: 35 रन


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)