टीम इंडिया के बेस्ट फिनिशर रहे महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए। धोनी में वही पुरानी झलक देखने को मिली, जब वह टीम इंडिया को अपनी दमदार पारियों से जीत दिलाते थे। 37 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 193 रन बनाए और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिला। इससे पहले धोनी को सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम से ड्रॉप किया था, लेकिन माही ने कंगारुओं के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
इंडिया की विराट जीत, 70 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किया ये धमाल