इस महीने लॉन्च होगी महिंद्रा XUV300, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से होगी लैस

  • Follow Newsd Hindi On  
इस महीने लॉन्च होगी महिंद्रा XUV300, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से होगी लैस

इस महीने महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) लॉन्च होने वाली है। महिंद्रा की यह गाड़ी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) से लैस है। कंपनी इस गाड़ी के AMT वर्जन को जून के आखिर तक लॉन्च करेगी।

बता दें कि इससे पहले सब-4 मीटर एसयूवी (Sub -4 Meter SUV) में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का फीचर नहीं दिया गया था। एक्सयूवी300 में दिया जाने वाला AMT गियरबॉक्स इटली की जानी मानी ऑटोमोटिव पार्ट्स निर्माता मैग्नेटी मारेल्ली (Magnety Marelli) से लिया गया है।


AMT गियरबॉक्स महिंद्रा एक्सयूवी300 के टॉप वेरिएंट W8 (O) को के साथ भी था। हाल ही में 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस कार के मिड वेरिएंट W6 का एक वीडियो भी लीक हुआ था। खबरों की मानें तो के बेस वेरिएंट W4 को छोड़कर कंपनी इसके पेट्रोल और डीज़ल इंजन में आने वाले सभी वेरिएंट में 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स दे सकती है।

इस साल के अंत तक कंपनी एक्सयूवी300 के 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को डायरेक्ट इंजेक्शन (DI) तकनीक के साथ अपडेट करेगी। जिससे इंजन का पावर और टॉर्क स्पेसिफिकेशन बढ़ेगा। अभी की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी300 का यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन (Multi Point Fuel Injection) तकनीक से लैस है, जो 110PS की पावर और 200NM का टॉर्क जनरेट करता है। DI तकनीक के साथ अपडेट होने के बाद इंजन की पावर बढ़ कर 130PS और टॉर्क 230NM हो जाएगा। यह ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन बीएस6 उत्सर्जन मापदंड के अनुसार अपग्रेडेड होगा। कंपनी इस इंजन के सा​थ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (Manual GearBox) का विकल्प भी देगी।

Hyundai Venue vs Mahindra XUV300: Variants Comparison


महिंद्रा एक्सयूवी300 का मौजूदा इंजन स्पेसिफिकेशन:

एक्सयूवी300 पेट्रोल

एक्सयूवी300 डीजल

इंजन

1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर,, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल

पावर

110 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

300 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल

माना जा रहा है कि एक्सयूवी300 के AMT वर्जन की कीमत मैनुअल वेरिएंट से करीब 60-70 हजार रुपये ज्यादा होगी। इस समय एक्सयूवी300 की कीमत 7.90 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये तक है। लॉन्च के बाद महिंद्रा एक्सयूवी300 AMT वर्जन का मुकाबला टाटा नेक्सन एएमटी (Tata Nexon AMT), मारुति विटारा ब्रेज़ा एएमटी (Maruti Vitara Brezza AMT), हुंडई वेन्यू पेट्रोल ड्यूल क्लच (Hyundai Venue Petrol Dual Clutch) और फोर्ड ईकोस्पोर्ट पेट्रोल ऑटोमैटिक (Ford EcoSport Petrol Automatic) से होगा।

Source: CarDekho

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)