मैनचेस्टर टेस्ट : तीसरे दिन पहला सत्र पानी में बहा

  • Follow Newsd Hindi On  

मैनचेस्टर, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का पहला सत्र पानी में बह गया। लगातार बारिश के कारण पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और भोजनकाल की घोषणा कर दी गई।

आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी। आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का समापन एक विकेट के नुकसान पर 23 रनों के साथ किया था।


नाइटवॉचमैन क्रैग ओवरटन तीन और रोरी बर्न्‍स 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

आस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ के करियर के तीसरे दोहरे शतक के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया है। स्मिथ ने 319 गेंदों का सामना कर 211 रनों की पारी खेली है। उनकी पारी में 24 चौके और दो छक्के शामिल हैं।

उनके अलावा मार्नस लाबुस्शाने ने 67, कप्तान टिम पेन ने 58 और मिशेल स्टार्क ने नाबाद 54 रनों की पारियां खेलीं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)