बेंगलुरू: छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदते दिखे लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
बेंगलुरू: छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदते दिखे लोग

बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित यूको बैंक की एक शाखा में बुधवार दोपहर एक बड़ी आग लग गई। इमारत में अचानक आग लगने से कर्मचारियों और अन्य लोगों में दहशत फैल गई। धुआं निकलते हुए बिल्डिंग से लोग कूदने की कोशिश करते भी दिखे। इस छह मंजिला इमारत में एक कोचिंग सेंटर, एक आउटलेट और एक कूरियर सेंटर भी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट के पास लगी। अधिकारियों ने कहा कि चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाया जा रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बगल की इमारत के छह से अधिक सुरक्षा गार्ड आग की लपटों को बुझाने के लिए आग बुझाने वाले सिलेंडर लेकर आए।


फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के एडीजीपी सुनील अग्रवाल  ने कहा, “आग अब काबू में है और इमारत के अंदर कोई भी नहीं फंसा है।” उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि इमारत में उचित अग्निशमन उपकरण लगाए गए थे या नहीं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)