Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति 15 जनवरी को, जानें महत्व, मुहूर्त और पूजा विधि

  • Follow Newsd Hindi On  
Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति15 जनवरी को, जानें महत्व, मुहूर्त और पूजा विधि akar Sankranti 2019 Dates, Shubh Muhurat Timings, Importance, Pooja Vidhi, Mantra & Significance

मकर संक्रांति का त्यौहार इस साल 14 जनवरी की बजाय 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। ज्योतिष गणना के अनुसार 15 जनवरी से पंचक, खरमास और अशुभ समय समाप्त हो जाएगा और विवाह, ग्रह प्रवेश आदि के शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। 15 जनवरी अर्थात मकर संक्रांति के दिन ही प्रयागराज में चल रहे कुंभ महोत्सव का पहला शाही स्नान होगा। शाही स्नान के साथ ही देश विदेश के श्रद्धालु कुंभ के पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना शुरू कर देंगे।

संक्रांति का महत्व

मकर संक्रांति के पर्व को देश में माघी, पोंगल, उत्तरायण, खिचड़ी और बड़ी संक्रांति आदि नामों से जाना जाता है। इस दिन से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में आ जाते हैं। सूर्य के उत्तरायण में रहने के समय को शुभ समय माना जाता है और इस दौरान मांगलिक कार्य आसानी से किए जाते हैं। चूंकि पृथ्वी दो गोलार्धों में बंटी हुई है।,ऐसे में जब सूर्य का झुकाव दाक्षिणी गोलार्ध की ओर होता है तो इस स्थिति को दक्षिणायन कहते हैं और सूर्य जब उत्तरी गोलार्ध की ओर झुका होता है तो सूर्य की इस स्थिति को उत्तरायण कहते हैं। इसके साथ ही 12 राशियां होती हैं जिनमें सूर्य पूरे साल एक-एक माह के लिए रहते हैं। सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मकर संक्रांति कहते हैं। जानें मकर संक्रांति का मुहूर्त, पूजा विधि और अन्य खास बातें-


मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त

पुण्य काल मुहूर्त – 07:14 से 12:36 तक (15 जनवरी 2019)
महापुण्य काल मुहूर्त – 07:14 से 09:01 तक (15 जनवरी 2019) को

मकर संक्रांति पूजा विधि

मकर संक्रांति के दिन सुबह किसी नदी, तालाब अथवा शुद्ध जलाशय में स्नान करें। इसके बाद नये या साफ वस्त्र धारण कर चड़ी और तिल के लड्डू विशेष रूप से लोगों को दिए जाते हैं। इसके बाद घर में प्रसाद ग्रहण करने से पहले आग में थोड़ी सा गुड़ और तिल डालें और अग्नि देवता को प्रणाम करें।

संक्रांति पूजा मंत्र

ऊं सूर्याय नम: ऊं आदित्याय नम: ऊं सप्तार्चिषे नम:



Makar Sankranti 2019: सूर्य के उत्तरायण होने से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)