नागरिकता कानून बवाल: पीएम मोदी के कपड़े वाले बयान पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना

  • Follow Newsd Hindi On  
नागरिकता कानून बवाल: पीएम मोदी के कपड़े वाले बयान पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के एक हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ममता बनर्जी ने कहा कि पूरा देश जल रहा है और वो आपके कपड़ों के बारे में बात कर रहे हैं। बंगाल सीएम ने कहा कि आप कपड़ों से किसी को नहीं पहचान सकते। टोपी पहनने का ये मतलब नहीं है कि आप एक मुस्लिम हैं। ममता बनर्जी ने सवाल किया कि क्या आप मेरे कपड़ों से ये तय कर सकते हैं कि मैं कौन हूं?

दरअसल, रविवार को झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा था कि हिंसा फैलाने वालों की पहचान उनके कपड़ों से की जा सकती है। उन्होंने कहा था, “कांग्रेस और उसके साथी तूफान खड़ा कर रहे हैं, उनकी बात चलती नहीं है तो आगजनी फैला रहे हैं। ये जो आग लगा रहे हैं, ये कौन हैं, उनके कपड़ों से ही पता चल जाता है।”


जामिया-AMU में बवाल के बाद PM मोदी का ट्वीट- नागरिकता संशोधन कानून से भारतीय नागरिक को कोई नुकसान नहीं

बता दें कि ममता बनर्जी ने मंगलवार को कोलकाता में जादवपुर से जादू बाबू बाजार तक नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ रैली निकाली। इस दौरान उनके साथ टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां भी शामिल हुईं। रैली शुरू करने से पहले ममता बनर्जी ने कहा कि हमारा नारा है, “नो कैब, नो एनआरसी इन बंगाल।” ममता बनर्जी ने यह भी कहा, “जामिया में बाथरूम में छात्रों को पीटा गया। यह अच्छा नहीं है, यह काफी शत्रुतापूर्ण है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तीस लोग एनआरसी के डर से आत्महत्या कर चुके हैं। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आज लगातार दूसरे दिन रैली की। सोमवार को भी सेंट्रल कोलकाता में इसी तरह का प्रदर्शन किया गया था।


दिल्ली: नागरिकता कानून के विरोध में सीलमपुर-जाफराबाद में हिंसक प्रदर्शन, कई सड़क और मेट्रो स्टेशन बंद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)