ममता बनर्जी के इस ट्वीट को लाइक करने से खुद को नहीं रोक पाए राहुल और केजरीवाल

  • Follow Newsd Hindi On  
नागरिकता विधेयक पर मोदी ने तृणमूल से समर्थन मांगा, ममता का इनकार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल देश की विपक्षी पार्टियों को परेशान करने के लिए कर रही है। बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भूमि आवंटन में कथित अनियमितता के सिलसिले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है, जिसके बाद बनर्जी ने ट्वीट कर यह बयान दिया है।

भगवा पार्टी पर ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ का आरोप लगाते हुए, उन्होंने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है और इसके साथ ही पूछा कि क्या भाजपा डर गई है या हताश है?


उन्होंने ट्वीट किया, “इसलिए राजनीतिक प्रतिशोध जारी है। भाजपा और उसकी ‘सहयोगी’, जिसमें कई सरकारी एजेंसियां शामिल हैं, कोलकाता से लेकर दिल्ली और अन्य जगहों पर विपक्षी गठबंधन को परेशान कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा,”अखिलेश यादव से मायावतीजी तक, किसी को भी नहीं बख्शा गया है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक। पूर्व से लेकर पश्चिम तक। भाजपा का राजनीतिक प्रतिशोध। क्या वे डर गए हैं? क्या वे हताश हो गए हैं?”

केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर इशारा करते हुए, बनर्जी ने कहा, “बिना नेतृत्व वाली एजेंसी अब रीढ़विहीन भाजपा बन गई है।”


केजरीवाल और राहुल ने लाइक की ममता की ट्वीट

गौरतलब है कि ममता के इस ट्वीट को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दोनों ने लाइक किया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दलों के बीच मचे सत्ता-संघर्ष के बीच इसके सियासी मायने निकाले जा सकते हैं।

आपको बता दें कि सीबीआई ने शुक्रवार को हुड्डा और कई अन्य के खिलाफ गुरुग्राम में 2009-12 के दौरान 1,417 एकड़ भूमि आवंटित करने में कथित अनियमितता के संबंध में नया मामला दर्ज किया है और मामले के संबंध में हरियाणा, दिल्ली व पंजाब में 20 जगहों पर छापे मारे गए हैं। सीबीआई ने इसके अलावा गुरुवार को पश्चिम बंगाल के फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता को करोड़ों रुपये के रोज वैली चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार किया था। मोहता को तृणमूल कांग्रेस का करीबी माना जाता है।


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के घर पर सीबीआई का छापा

मोदी प्रवर्तन एजेंसियों के जरिए राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे : केजरीवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)