Mamata vs CBI: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जांच में सहयोग करें राजीव कुमार, नहीं होगी गिरफ़्तारी

  • Follow Newsd Hindi On  
CBI vs Mamata Banerjee Dharna day 3 live updates : Supreme Court hearing on CBI plea

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ममता सरकार बनाम सीबीआई (Mamata vs CBI) विवाद से देश की सियासत में गहमागहमी मच गयी है। पश्चिम बंगाल में सरकार बनाम सीबीआई के विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना जारी है। कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास ममता क़रीब 36 घंटों से संविधान बचाओ धरने पर बैठी हैं। धरने पर बैठीं ममता बनर्जी मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रही हैं। धरनास्थल से ही ममता सरकार के कामकाज देख रही हैं। केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ ममता बनर्जी की बगावत को कांग्रेस, सपा, बसपा, आरजेडी समेत कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा है।

सोमवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और डीएमके नेता कनिमोझी कोलकाता पहुंचकर ममता के धरने में शामिल हुए और मोदी सरकार  पर हमला बोला। वहीं, मंगलवार को CBI की दो अर्ज़ियों पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तारी नहीं होगी।


क्या हुआ सुनवाई में

सीबीआई बनाम ममता बनर्जी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल ने दलील दी है कि राजीव कुमार एसआईटी को हेड कर रहे थे, तब एसआईटी ने काफी सबूत इकट्ठे किए थे। अब एसआईटी ने पूरे सबूत नहीं दिए और सबूतों से छेड़छाड़ की गई है।

सीबीआई की अर्जी पर सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि कमिश्नर राजीव कुमार CBI के सामने पेश हों, जांच में सहयोग करें। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी और राजीव कुमार से कहा कि वह अपना जवाब दाखिल करें। सीजेआई ने राजीव कुमार को शिलॉन्ग में सीबीआई के सामने पेश होने को कहा है।

चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, कमिश्नर को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना का नोटिस चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, कमिश्नर को दिया। तीनों को 19 फरवरी तक जवाब देना है। 20 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी।


ममता बनर्जी ने फैसले का किया स्वागत

कोलकाता में धरना के मंच से ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने कहा कि देश में कोई बिग बॉस नहीं है।पश्चिम बंगाल की सीएम ने SC के आदेश पर कहा कि राजीव कुमार के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा। यह एक नैतिक जीत है। हमारे पास न्यायपालिका और सभी संस्थानों के प्रति बहुत सम्मान है। हम बहुत आभारी हैं। हम बहुत कृतज्ञ हैं।

ममता बनर्जी ने धरना स्थल से ही मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं, पूरा देश हमारे साथ है.हम सीबीआई या उसके अधिकारी के खिलाफ नहीं हैं। हम किसी एजेंसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सिर्फ सरकार के खिलाफ हैं, जो पॉलिटिकल वेंडेटा के प्रति कार्रवाई कर रहे हैं।


कौन हैं राजीव कुमार जिसको लेकर CBI और कोलकाता पुलिस है आमने-सामने

भाजपा नेतृत्व बदले की राजनीति कर रहा : ममता

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)