भोपाल में युवक ने पार की क्रूरता की सारी हदें, जिंदा कुत्ते को तालाब में फेंका

  • Follow Newsd Hindi On  
भोपाल में युवक ने पार की क्रूरता की सारे हदें, जिंदा कुत्ते को फेंका तालाब में

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ब्रिज पर टहल रहे कुत्ते को अचानक से उठाकर नीचे तालाब में फेंक देता है। इस आदमी की इस क्रूर भरी हरकत को देख लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। हालांकि इस आदमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) की बताई जा रही है। इस युवक का नाम सलमान बताया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता असमा खान ने रविवार को भोपाल के पशु क्रूरता निवारण समिति के अध्यक्ष अविनाश लवानिया एवं भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक को इस बारे में पत्र लिखा था।


इसके बाद सलमान नाम के इस युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। असमा ने अपने इस पत्र में लिखा ‘‘हमें एक वीडियो मिला है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा आनंद लेते हुए एक वीडियो बनवाया जा रहा है और वह आवारा कुत्ते को पहले गोद में उठाता है और फिर उसे बड़ी निर्दयता से पानी में फेंक देता है।

मेरा आपसे निवेदन है कि इस मामले में त्वरित पड़ताल कर दोषी के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई करें, ताकि आगे से कोई व्यक्ति जानवरों के प्रति इस प्रकार हिंसा करने के बारे में कभी न सोचे।’’ इस मामले पर भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने कहा कि‘‘सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो पर हमने संज्ञान लिया है।

इस मामले में हम कार्रवाई कर रहे हैं।’’इस मामले बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सनेही मिश्रा ने कहा कि इस मामले में शहर के श्यामला हिल्स थाने (Shymala Hills Police Station) में भादंवि की धारा 429 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


उन्होंने आगे कहा कि आरोपी कहां है इसका पता लगा लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि यह वीडियो शहर के बड़े तालाब स्थित बोट क्लब रोड पर बनाया गया है। श्यामला हिल्स थाने के प्रभारी तरूण भाटी के मुताबिक इस मामले में सलमान नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि यह पुराना वीडियो है और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)