25 जनवरी को कंगना रनौत की मणिकर्णिका होगी रिलीज़, पढ़िए फिल्म से जुड़ी हर बात

  • Follow Newsd Hindi On  
मणिकर्णिका: Manikarnika;The Queen of Jhansi Bollyood Movie Release Date, Poster & Official Trailer

Manikarnika Movie/ कंगना रनौत की आगामी फिल्म मणिकर्णिका आगामी 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज़ हो चुका है और इसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। कंगना रनौत मणिकर्णिका में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं। ट्रेलर में उनके अभिनय की खूब चर्चा हुई है और लोगों ने उनके काम को खूब सराहा है। जहां कंगना के करियर के लिए मणिकर्णिका काफी अहम है तो वही लोगों को भी मणिकर्णिका का बेसब्री से इंतज़ार है। तो आइए हम आपको बताते हैं मणिकर्णिका की रिलीज़ डेट, कास्ट और बजट से जुड़ी कुछ खास बातें ।

मणिकर्णिका रिलीज़ डेट

कंगना रनौत स्टारर मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज़ होगी। पूरे देश में इस फिल्म को एक साथ रिलीज़ किया जाएगा।


ये है मणिकर्णिका की स्टार कास्ट

फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं लेकिन मणिकर्णिका में कंगना के अलावा और भी कलाकार है जो अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।

जीशु सेनगुप्ता – गंगाधर राव के रोल में
अतुल कुलकर्णी – तात्या टोपे के रोल में
सोनू सूद – सदाशिव के रोल में
सुरेश ओबेराय – बाजीराव द्वितीय के रोल में
वैभव तत्ववादी – पुराण सिंह के रोल में
अंकिता लोखंडे – झलकारीबाई के रोल में
रिचर्ड कीप – जनरल ह्यूग रोज़ के रोल में
निहार पांड्या – नाना साहिब के रोल में

मणिकर्णिका मूवी बजट

इस फिल्म के बजट को लेकर कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि ये 125 करोड़ के बजट की फिल्म है। इतने भारी बजट की ये कंगना की पहली सोलो फिल्म है। पहले फिल्म का बजट 60 करोड़ था लेकिन कई सीन के रीशूट के चलते इस फिल्म के बजट में बढ़ोतरी हुई है।


मणिकर्णिका ट्रेलर

मणिकर्णिका का ट्रेलर काफी पहले ही जारी हो चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। ट्रेलर में कंगना दमदार डायलॉग बोलती नज़र आ रही हैं। अगर आप भी मणिकर्णिका मूवी देखने की सोच रहे हैं तो पहले एक नज़र मणिकर्णिका के ट्रेलर पर भी डाल लें।


करणी सेना पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, बोली मैं भी राजपूत,सबको बर्बाद कर दूंगी….

फिल्म ‘सोनचिड़िया’ का ट्रेलर रिलीज़, फिल्म के किरदारों की जमी धाक

डायरेक्टर महेश भट्ट ने बेटी आलिया भट्ट को बताया ‘गुंडी’, जानें क्यों?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)