दिल्ली चुनाव: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास अपनी कार नहीं, सालाना आय भी घटी

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली चुनाव: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास अपनी कार नहीं, सालाना आमदनी भी घटी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। मंडावली के तालाब चौक के पास बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद गुरुवार को वह समर्थकों के साथ नामांकन करने गीता कॉलोनी स्थित रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पहुंचे। नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार मंत्री बनने के बाद मनीष सिसोदिया की सालाना आय कम हो गई है। इसके अलावा उनके पास कोई निजी कार भी नहीं है। हालांकि पत्नी के नाम एक संपत्ति खरीदने से उनकी कुल अचल संपत्ति में इजाफा हुआ है।

बता दें कि 2015 में परिवार समेत उनकी कुल चल और अचल संपत्ति 41.14 लाख थी जो अब बढ़कर 93.59 लाख हो गई है। 2015 में जब मनीष सिसोदिया चुनाव लड़े थे तो उनके पास एक स्विफ्ट कार थी। लेकिन अब उनके पास कोई निजी कार नहीं है। तब उनकी सालाना आय 4.40 लाख रुपये से अधिक थी, लेकिन अब 2018-19 वित्तीय वर्ष में सालाना आय घटकर 2.45 लाख रह गई है। मनीष सिसोदिया के पास 2015 में कुल चल और अचल संपत्ति 16.40 लाख से अधिक थी जो अब बढ़कर 25.74 लाख हो गई है। यह बढ़ोतरी गाजियाबाद के वसुंधरा में स्थित फ्लैट की दरें 12 लाख से बढ़कर 21 लाख होने से हुई हैं। मनीष सिसोदिया के नाम पर कोई बकाया या लोन नहीं है।


दिल्ली: आप के सभी 70 उम्मीदवार घोषित, 15 विधायकों का टिकट कटा

वहीं मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की कोई सालाना आय नहीं है। 2015 में उनके पास बैंक व अन्य बचत 3.95 लाख थी जो अब घटकर 2.66 लाख रह गई है। मंत्री बनने के बाद उन्होंने पत्नी के नाम पर 2018 में मयूर विहार फेज दो में एक फ्लैट खरीदा है, जिसकी बाजार में कीमत 65 लाख रुपये है। हालांकि यह फ्लैट पांडव नगर में उनकी पत्नी के नाम पर मौजूद फ्लैट को बेचकर खरीदा गया है। । वहीं उनके बेटे मीर के पास 9,407 रुपए  की पॉलिसी है। सिसोदिया पर तीन मामले कोर्ट में चल रहे हैं।

नामांकन के दौरान दिखाई ताकत

मनीष सिसोदिया नामांकन से पहले अपने मंडावली स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे। वहां से एकत्रित होकर वह मंडावली गांव के रास्ते तालाब चौक स्थित बदरीनाथ मंदिर में गए। वहां पूजा-अर्चना करके नामांकन लिए पैदल ही निकले। वहां पहाड़ी संगीत के साथ उनका स्वागत किया गया। पदयात्रा के दौरान लोग साथ जुड़ते हुए और पदयात्रा ने रोड शो का रूप ले लिया।

इसके बाद वह पत्नी के साथ एक खुली जीप में सवार हो गए। पूरे इलाके में घुमते हुए हुए विकास मार्ग पहुंचे। वहां से रैली आगे बढ़ी। फिर उन्होंने विकास मार्ग लक्ष्मी नगर होते हुए गीता कॉलोनी स्थित एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। पदयात्रा, रोड शो और बाइक रैली के दौरान बीच-बीच में बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं ने उन्हें माला पहनाकर, टीका लगाकर स्वागत किया। उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सिसोदिया ने लोगों से मुलाकात करते हुए उनका आशीर्वाद लिया और लोगों से उन्हें फिर से चुनने का आग्रह भी किया। इस दौरान उनके समर्थक लगे रहो केजरीवाल गाने पर नाचते गाते आगे बढ़े।


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि पार्टी चुनाव जीतेगी। बीते पांच सालों में हमने सिर्फ पटपड़गंज ही नहीं, पूरी दिल्ली के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, “हमने 2013 में अपनी 49 दिन की सरकार के आधार पर 2015 में जीत हासिल की। अब पांच साल तक काम करने के बाद हमें विश्वास है कि हम फिर से चुने जाएंगे। हमें आपके समर्थन की जरूरत है।”

मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से 2013 और 2015 में जीतने के बाद तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। पटपड़गंज राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों में से एक है। दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस और भाजपा ने यहां से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। ज्ञात हो कि दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू हो गए। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 22 जनवरी को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है।


दिल्ली चुनाव : नामांकन दाखिल करने से पहले सिसोदिया ने निकाला पैदल मार्च

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)