Bihar Election: RJD का आरोप, कहा- असामाजिक तत्वों के निशाने पर तेजस्वी, चुनाव आयोग से सुरक्षा बढ़ाने की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  
Manoj Jha request to election commission said tejashwi security highly inadequate during campaign

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतर्गत पहले चरण का मतदान किया जा चुका है। ऐसे में हर दल अगले चरण के मतदान के लिए ताबड़तोड़ रैलियां आयोजित कर रहे हैं। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजद नेता मनोज झा ने चुनाव आयोग से अपील की है।

मनोज झा ने आज ट्वीट कर बिहार निर्वाचन आयोग और केंद्रीय चुनाव आयोग से विशेष आग्रह किया है कि तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था पर गौर की जाए। उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव की रैलियों/सभाओं और बैठकों के अलावा हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी है।



ऐसे में असमाजिक तत्व के लोग हमारे लिए परेशानी का सबब बने सकते हैं। इस ट्वीट के साथ राजद नेता ने 21 अक्टूबर को लिखा एक पत्र भी साझा किया है। पत्र में लिखा है कि अब तक चुनाव प्रचार में यह नजर आया है कि बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)