मार्क जुकरबर्ग ने महज 12 साल की उम्र में बनाया था पहला मैसेंजर, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
मार्क जुकरबर्ग ने महज 12 साल की उम्र में बनाया था पहला मैसेंजर, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

मार्क जुकरबर्ग दुनिया के उन लोगों में से हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में अपना नाम बनाया। फेसबुक (Facebook) के सीईओ (CEO) जुकरबर्ग ने सिर्फ 23 साल की उम्र में वर्ष दुनिया के अरबपतियों में अपना नाम शुमार किया था और वह सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाले व्यक्ति हैं। मार्क आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।

आज के दौर में लगभग हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है। लेकिन 15 वर्ष पहले फेसबुक अस्तित्व में भी नहीं था। तब 4 फरवरी 2004 को फेसबुक लॉन्च किया था, जो कि आज दुनिया भर का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट है। मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के पांच को- फाउंडर में से एक हैं और वह फेसबुक के चेयरमैन और चीफ एक्सेक्यूटिव ऑफिसर (CEO) हैं।


मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को न्यू यॉर्क में हुआ था। वह अपनी तीन बहनों के इकलौते भाई थे और हमेशा कुछ न कुछ टेक्नोलॉजी से जुड़ा काम करते रहते थे। अपने स्कूल में हमेशा एक अच्छे छात्र की छवि रखने वाले मार्क को उनके परिश्रम के कारण हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला। बचपन से ही प्रोग्रामिंग में रुचि रखने वाले मार्क ने महज 12 साल की उम्र में ‘Zucknet’ नाम का मैसेंजर बनाया था। उन्होंने अपने बचपन में कई वीडियो गेम्स। आगे चल कर मार्क ने दुनिया में फेसबुक को लॉन्च किया और सबसे कम उम्र वाले अरबपति बन गए। आप भी जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

मार्क जुकरबर्ग के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

1. मार्क जुकरबर्ग मानते हैं कि रिस्क लेना ज़िन्दगी में सफल होने की गारंटी हैं। उन्होंने कभी नौकरी के पीछे न भागकर कुछ बड़ा करने का सोचा।

2.  जुकरबर्ग ‘कलर ब्लाइंड’ हैं यानी वह लाल और हरा कलर नहीं देख सकते। वह सिर्फ नीला रंग देख सकते हैं इसी कारण फेसबुक का कलर नीला है।


3. उन्होंने12 साल की उम्र में जो ‘Zucknet’ नाम का मैसेंजर बनाया थाउन्होंने उनके पिता अपने डेंटल ऑफिस में करते थे इस मैसेंजर के जरिए ही उनकी रिसेप्शनिस्ट उन्हें इन्फॉर्म करती थी।

4. उन्होंने 17 साल की उम्र में दोस्तों के साथ मिलकर mp3 मीडिया प्लेयर बनाया जिसका नाम उन्होंने सिनेप्स (Synapse) रखा। यह मीडिया प्लेयर यूजर की पसंद के गानों को स्टोर कर लेता था।

5. जुकरबर्ग ने फेसबुक से पहले फेसमैश (FaceMash) नाम की वेबसाइट बनाई थी। इस साइट पर दो स्टूडेंट की फोटो की एक साथ तुलना की जा सकती और यह तय किया जा सकता था कि कौन ज्यादा हॉट है। इस साइट पर काफी विवाद खड़े हुए और आरोप लगाए गए कि इसके द्वारा स्टूडेंट्स कि फोटो अपलोड करना उनकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करने के बराबर है। लेकिन मार्क की हिम्मत और भरोसे के कारण बाद में इसके यूजर्स की संख्या करीब 10 लाख तक पहुंची।

6. 2004 जुकरबर्ग  के लिए सबसे बड़ा साल साबित हुआ। उन्होंने 4 फरवरी 2004 को अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर द फेसबुक (The Facebook) साइट बनाई, जो यूजर्स को प्रोफाइल बनाने और फोटो अपलोड करने की सुविधा देती थी। फेसबुक के लिए जुकरबर्ग  ने कॉलेज भी बीच में ही छोड़ दिया था।

7. साल 2004 के अंत तक फेसबुक की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि साल के अंत तक 1 मिलियन यूजर्स हो गए थे और 2005 के अंत तक 5.5 मिलियन फेसबुक से जुड़े।

8. 2005 में ही वेंचर कैपिटल एक्सेल पार्टनर ने 12.7 मिलियन डॉलर फेसबुक नेटवर्क में निवेश किए। सबसे पहले फेसबुक को आईवे लीग के स्टूडेंट्स के लिए खोला गया। इसके बाद दूसरे कॉलेजों, स्कूलों, इंटरनेशनल स्कूलों के लोग भी इससे जुड़ने लगे।

9. फेसबुक आज बेशक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है, लेकिन इसे यहां पहुंचाने के लिए जुकरबर्ग को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। उनपर हावर्ड कनेक्शन के क्रिएटर्स ने कि मार्क ने उनका आइडिया चुराया है।

10. साल 2008 में फोर्ब्स ने बताया कि 23 वर्ष में अरबपति बन कर मार्क जुकरबर्ग दुनिया सबसे कम उम्र वाले अरबपति हैं।

11. जुकरबर्ग ने दुनिया में अपना इतना नाम बना लिया था कि साल 2010 में अमेरिका में मार्क के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द सोशल नेटवर्क’ रिलीज की गयी।

12. मार्क जुकरबर्ग की उपलब्धियों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2010 में टाइम मैग्जीन ने उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ (Person of the Year) और फोर्ब्स ने उन्‍हें दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्‍ट में 35वीं रैंक दी।

13. साल 2013 में फेसबुक को फॉर्च्यून की लिस्ट में शामिल किया गया और जुकरबर्ग इस लिस्ट में 28 साल के सबसे कम उम्र के CEO थे।

14. जुकरबर्ग  के नाम पर 50 पेटेंट्स हैं इनमें से सबसे पहला 2004 में जारी किया गया, जिसका नाम सिनेप्स (Synapse) मीडिया प्लेयर है।

15. जुकरबर्ग बेशक दुनिया के बड़े नामों में शामिल क्यों न हो पर वह खुद को ऐथिस्ट मानते हैं। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में बताया गया कि उनके पास खुद का टीवी भी नहीं है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)