Pubg खेलते हुए प्यार में पड़ गई विवाहिता, वाराणसी में प्रेमी को देखते ही वापस लौटी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली: हम अकसर सोशल मीडिया (social media)  पर प्यार की कहानियां पढ़ते रहते हैं। फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर हुए प्यार की चर्चाएं तो आम हैं, लेकिन अब पबजी खेलते-खेलते (Playing pub)  एक विवाहिता युवक को दिल दे बैठी और घर-परिवार छोड़कर प्यार की तलाश में वाराणसी पहुंच गई। मामला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले (Kangra District)  का है।

महिला करीब 26 साल की है और वह शादीशुदा है। महिला को पबजी गेम खेलने का बहुत शौक था। वह वाराणसी (Varanasi) के एक युवक से पबजी गेम खूब खेलती थी। पबजी गेम खेलते खेलते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। महिला को लगा कि युवक भी विवाहित है।


एक दिन अचानक घर से भाग गई

दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि एक-दूसरे से मिलने का प्लान बना लिया। युवक ने कांगड़ा आने में असमर्थता जाहिर की। ऐसे में महिला युवक से मिलकर उसी के साथ आगे की जिंदगी बिताने की ठान चुकी थी। इसके बाद महिला युवक से मिलने के लिए अपने इंदौरा स्थित घर से एक दिन अचानक भाग गई। महिला किसी तरह वाराणसी पहुंच गई। इसके बाद वह पबजी गेम वाले अपने प्यार से वाराणसी में मिली।

युवक को देखते ही पैरो तले की जमीन खिसक गई

महिला जब युवक से मिली तो वह उसको देखकर दंग रह गई। उसके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। जब महिला ने युवक से बात की और उसे देखा तो वह कक्षा दो का छात्र निकला। देखने में भी वह बहुत छोटा दिख रहा था। पबजी के प्यार से मिलने के बाद महिला का दिल टूट गया। उसके बाद महिला सिर पर हाथ रखकर बैठ गई। जिस प्यार के लिए वह घर बार छोड़कर वाराणसी भागकर आई थी उसके साथ पूरी जिंदगी बिताना असंभव दिख रहा था।

परिजनों से लगाई गुहार

महिला ने वाराणसी (Varanasi)  से अपने परिजनों को फोन किया। महिला ने फिर अपने परिजनों से उसको वाराणसी से ले जाने की गुहार लगाई। लेकिन परिजनों ने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के पास सीमावर्ती जिला पठानकोट के पुलिस थाना में महिला की गुमशुदगी ‌की शिकायत दर्ज करवा दी थी। इस पर पठानकोट की पुलिस ने भी वाराणसी में महिला से संपर्क साधा।


इसके बाद पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। महिला की निजता का हवाला देकर पुलिस मामले में कुछ भी बोलना नहीं चाहती है। महिला के परिजन भी इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। लेकिन, मामला खूब चर्चा का विषय बन गया है।

पहले भी आए ये मामले

बता दें प्रदेश में पहले भी पबजी को लेकर कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं। फरवरी 2020 में मोबाइल फोन पर पबजी गेम का टास्क पूरा करने के लिए सोलन जिले के कुनिहार का एक नाबालिग महाराष्ट्र के औरंगाबाद तक जा पहुंचा था। पुलिस ने छानबीन के बाद पबजी खेल रहे महाराष्ट्र के एक युवक से संपर्क किया तो नाबालिग के वहां होने की जानकारी मिली। इसके बाद चाइल्ड लाइन की मदद से उसे वापस लाकर परिवार वालों के हवाले किया गया। इसी तरह जुलाई 2020 में सोलन शहर का एक बच्चा फंस गया था।

इस बच्चे को ऑनलाइन गेम खेलना महंगा पड़ गया था। बच्चे ने पब्जी के चक्कर में अपनी माता के बैंक खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए कुछ लोगों को ट्रांसफर कर दिए थे। जब इसकी भनक माता.पिता को लगी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। बच्चे ने बताया था कि उसे फोन पर धमकाया गया कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो फोन करने वाला शख्स उसके माता-पिता को मार देगा।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)