मारुति ने नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ लॉन्च की अर्टिगा MVP

  • Follow Newsd Hindi On  
मारुति ने नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ लॉन्च की अर्टिगा MVP

मारुति सुजुकी द्वारा नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ अर्टिगा एमपीवी को लॉन्च किया गया है। नए इंजन के साथ मारुति अर्टिगा एमपीवी अब पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है। मारुति अर्टिगा के तीन वेरिएंट वीडीआई, जेडडीआई और जेडडीआई प्लस में नए डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। अर्टिगा गाड़ी के बेस वेरिएंट एलडीआई में 1.5 लीटर इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा।

मारुति अर्टिगा का प्राइस 9.86 लाख रूपए से शुरू होता है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.20 लाख रूपए है। बात दें कि यह 1.3 लीटर डीज़ल वेरिएंट से करीब 30,000 रूपए महंगी है।


1.3 लीटर डीजल, स्मार्ट हाइब्रिड के साथ 1.5 लीटर डीज़ल अंतर
एलडीआई 8.81 लाख रूपए
वीडीआई 9.56 लाख रूपए 9.86 लाख रूपए +30,000 रूपए
जेडडीआई 10.39 लाख रूपए 10.69 लाख रूपए +30,000 रूपए
जेडडीआई प्लस 10.90 लाख रूपए 10.90 लाख रूपए +30,000 रूपए

बताया जा रहा है कि कंपनी अर्टिगा के 1.3 लीटर डीजल वर्जन की बिक्री अंतिम स्टॉक तक करेगी। स्टॉक खत्म होने के बाद मारुति अर्टिगा डीजल केवल 1.5 लीटर इंजन में मिलेगी। बता दें कि इस में सुज़ुकी का स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम नहीं दिया गया है।

मारुती के सुज़ुकी कारों की रेज में जिस में नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ यह दूसरी कार है। मारुति की सियाज इस इंजन के साथ आने वाली पहली कार थी। यह इंजन 95 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 1.3 लीटर डीज़ल इंजन की तुलना में यह 5 पीएस की ज्यादा पावर और 25 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं 1.3 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि नया 1.5 लीटर इंजन 24.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा, जो कि 1.3 लीटर इजन से 1.27 किमी प्रति लीटर कम है।


फीचर की बात करें तो इसमें फीचर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, प्रोजेक्टर हैडलैंप और 15 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर भी दिए गए हैं। साथ ही इस में पहले की तरह ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

मारुति अर्टिगा एमपीवी में नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प ग्राहकों को सीमित समय के लिए मिलेगा, क्योंकि कंपनी 01 अप्रैल 2020 से डीज़ल इंजन कारों की बिक्री बंद करने वाली है। मारुति की मौजूदा कारों मे बीएस 4 डीज़ल इंजन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इन इंजन को बीएस 6 मानकों पर अपग्रेट करना काफी महंगा साबित होगा। ऐसे में कंपनी ने फैसला लिया कि सभी डीज़ल कारों की बिक्री पर 01 अप्रैल 2020 से रोक लगा दी जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)