Maruti Suzuki ने लॉन्‍च किया शानदार स्‍टाइलिश New Swift,स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नई स्विफ्ट 2021 (all-new Swift 2021) को लॉन्‍च किया है। एडवांस्‍ड पावरट्रेन (Advanced powertrain), अपीलिंग डुअल टोन एक्‍सटीरियर (Appealing dual tone exteriors) और नए रोमांचक फीचर्स (Exciting featuresf) से सुसज्जित नई स्विफ्ट 2021 (Swift 2021 ) ग्राहकों को अपनी ओर निश्चित ही आकर्षित करेगी। नई स्विफ्ट 2021 (New swift 2021)  ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप फ्रेशनेस और टेक्‍नोलॉजी से परिपूर्ण है।

नई स्विफ्ट (New swift ) को लॉन्‍च करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर (Executive director)  (मार्केटिंग एंड सेल्‍स) शशांक श्रीवास्‍तव (Shashank Srivastava)  ने कहा कि 2005 में लॉन्‍च होने के बाद से स्विफ्ट ने भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट(Premium hatchback segment) में क्रांति लाई है। अपने स्‍पोर्टी परफॉर्मेंस (Sporty performance) , अपराइट स्‍टैंस और अनमिस्‍टकेबल रोड प्रजेंस के साथ स्विफ्ट ने अपने आप को हमेशा भीड़ से अलग रखा है। स्विफ्ट के देश में 24 लाख ग्राहक हैं।


नई स्विफ्ट में नेक्‍स्‍ट जेन के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन लगा है, जो आइडल स्‍टार्ट स्‍टॉप टेक्‍नोलॉजी से लैस है। डुअल वीवीटी और कूल्‍ड एग्‍जॉस्‍ट गैस रिसर्कुलेशन सिस्‍टम के साथ डुअल जेट टेक्‍नोलॉजी से कम उत्‍सर्जन के साथ इसकी ईंधन क्षमता उच्‍चतम है। एमटी वेरिएंट का माइलेज 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर और एजीएस वेरिएंट का माइलेज 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) दोनों वेरिएंट में उपलब्‍ध, नया के सीरीज इंजन 6000आरपीएम पर 66किलोवॉट की पावर देता है।

नई स्विफ्ट में समकालीन फीचर्स जैसे क्रूज कंट्रोल, आइडल स्‍टार्ट और स्‍टॉप जैसी सुविधाएं हैं। नई स्विफ्ट ट्व‍िन-पोड मीटर क्‍लस्‍टर और एक नए 10.67 सेमी मल्‍टी-इंफोर्मेशन कलर्ड टीएफटी डिस्‍प्‍ले के साथ आती है। 17.78सेमी स्‍मार्टप्‍ले स्‍टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्‍टम स्‍मार्टफोन, व्‍हीकल और क्‍लाउड-बेस्‍ड सर्विसेस को सपोर्ट करता है।

एजीएस वेरिएंट में हिल होल्‍ड के साथ इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी प्रोग्राम, नए बड़े आकार के फ्रंट और रियर ब्रेक्‍स नई स्विफ्ट के ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स के लिए नई स्विफ्ट में डुअल एयरबैग्‍स, ईबीडी के साथ एबीएस, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर सीट बेल्‍ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, ISOFIX, रियर व्‍यू कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर्स आदि दिए गए हैं।


नई स्विफ्ट पर्ल मिडलाइन ब्‍लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्‍हाइट, पर्ल मिडनाइड ब्‍लैक रूफ के साथ सॉलिड फायर रेड और पर्ल आर्कटिक व्‍हाइट रूफ के साथ पर्ल मेटालिक मिडलाइन ब्‍लू कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)