VIDEO: 17 साल के मथीसा पातिराना को श्रीलंका का ‘दूसरा लसिथ मलिंगा’ कहा जा रहा है, जानें क्यों

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: 17 साल के मथीसा पातिराना को श्रीलंका का 'दूसरा लसिथ मलिंगा' कहा जा रहा है, जानें क्यों

श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) अपनी गेंदबाजी की बदौलत मलिंगा श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को कई चमत्कारी जीत दिला चुके हैं। मौजूदा समय के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में एक मलिंगा अब 36 वर्ष के हो चुके हैं और अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। ऐसे में श्रीलंका की टीम को ऐसे गेंदबाजों की जरूरत पड़ेगी जो मलिंगा की जगह ले सकें और उनकी तरह मैच जीता सकें। श्रीलंका की इस जरूरत को मथीसा पातिराना (Matheesha Pathirana) पूरी कर सकते हैं। दरअसल, 17 साल के पातिराना, मलिंगा की कार्बन कॉपी लगते हैं और उन्हीं की तरह गेंदबाजी करते हैं।

अजीबोगरीब एक्शन वाले मलिंगा को यॉर्कर और स्लोअर बॉल फेंकने में गजब की महारत हासिल है। मलिंगा की तरह पातिराना भी स्लिंगी एक्शन से बॉलिंग करते हैं। श्रीलंका के कैंडी से ताल्लुक रखने वाले मथीसा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उनकी गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा है। वीडियो में मथीसा पातिराना (Matheesha Pathirana) की गेंदबाजी पर मलिंगा की छाप साफ तौर पर देखी जा सकती है। उनकी अचूक यॉर्कर का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं है। उन्हें श्रीलंका का दूसरा मलिंगा कहा जा रहा है।


छरहरे बदन के मथीसा (Matheesha Pathirana) ने हाल ही में एक कॉलेज गेम में केवल 7 रन देकर छह बल्लेबाजों को चलता किया। वे कैंडी के ट्रिनिटी कॉलेज के लिए खेलते हैं। अगर वह आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो भविष्य में लसिथ मलिंगा के विकल्प के तौर पर उभर सकते हैं।

गौरतलब है कि 36 वर्ष के मलिंगा (Lasith Malinga) ने 30 टेस्ट, 226 वनडे और 76 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम पर टेस्ट में 101, वनडे में 338 और टी20 मैचों में 104 विकेट दर्ज हैं। मलिंगा टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह श्रीलंका के लिए केवल टी20 इंटरनेशनल ही खेलते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)