दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: मटिया महल विधानसभा सीट

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: मटिया महल विधानसभा सीट

Matia Mahal Assembly seat, Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। मटिया महल विधानसभा सीट (Matia Mahal Assembly Seat) इनमें से एक है। यह सीट चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2015) में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के असीम अहमद खान ने कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी शोएब इकबाल को हराया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में मटिया महल सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) ने पिछले बार के उपविजेता और कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए शोएब इक़बाल को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, BJP ने रविंद्र गुप्ता और कांग्रेस ने मिर्ज़ा जावेद अली को टिकट दिया है।


मटिया महल विधानसभा सीट (Matia Mahal Assembly Constituency) का इतिहास

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCT of Delhi) का मटिया महल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Matia Mahal seat) दिल्‍ली का सबसे पुराना इलाका है। यह इलाका मध्‍य दिल्‍ली जिले का हिस्‍सा है। यह इलाका दिल्‍ली के सबसे पुराने क्षेत्रों में गिना जाता है। मुगलकाल में यह इलाका एक बड़े फुटकर बाजार के रूप में जाना जाता था।

मटिया महल सीट पर पहली बार 1972 में विधानसभा चुनाव संपन्‍न कराए गए। तब कांग्रेस पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनी एनसीओ ने इस सीट पर जीत दर्ज की। इस सीट से भाजपा, जनता पार्टी, जनता दल, जनता दल सेक्‍युलर, जनता दल यूनाइटेड अन्‍य दलों ने जीत हासिल की, लेकिन यहां से कांग्रेस को कभी जीत नसीब नहीं हुई। दो बार के चुनाव छोड़कर कांग्रेस बाकी सभी चुनावों में यहां पर दूसरे नंबर की पार्टी रही है। मौजूदा समय में यहां से आम आदमी पार्टी के आसिम अहमद खान विधायक हैं।

मटिया महल विधानसभा सीट के समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 115944 है, जिनमें पुरुष मतदाता 61720 और महिला मतदाता 54214 हैं। पिछले चुनाव में 69.3 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।


मटिया महल विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

प्रत्याशी              पार्टी        प्राप्त वोट

आसिम अहमद खान, आप – 47584
शोएब इकबाल, कांग्रेस – 18469

हार का अंतर – 26096

मटिया महल विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी

AAP – शोएब इकबाल
BJP – रविंद्र गुप्ता
Congress – मिर्ज़ा जावेद अली

मतदान की तारीख: 8 फरवरी

मतदान की तारीख: 11 फरवरी


दिल्ली: आप के सभी 70 उम्मीदवार घोषित, 15 विधायकों का टिकट कटा

Delhi Elections 2020: 57 सीटों पर BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)