May 2019 Calendar: इस वर्ष पंचक के साथ मई माह की शुरुआत, जानें इस माह हैं कौन से व्रत और त्यौहार

  • Follow Newsd Hindi On  
May 2019 Calendar: इस वर्ष पंचक के साथ मई माह की शुरुआत, जानें इस माह हैं कौन से व्रत और त्यौहार

साल का पांचवा महीना मई आ गया है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह ‘वैशाख’ का महीना है। हिन्दू धर्म में इस महीने को काफी शुभ मन जाता है। मान्यता के अनुसार इस माह में कई धार्मिक व्रत और त्यौहार होते हैं। धन लाभ के नज़रिये से भी यह माह काफी लाभदायक होता है।

वैशाख के इस माह में भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना का खास महत्व बताया जाता है। साथ ही गंगा स्नान को भी काफी शुभ माना जाता है।


बता दें कि इस वर्ष मई की शुरुआत पंचक से हो रही है, जिसे शास्त्रों में अशुभ माना जाता है। इस पांच दिन की अवधि में शुभ कार्य करना मना होता है लेकिन इस मई माह में कई व्रत और त्यौहार हैं जिनका अपना अलग महत्त्व है। आप भी जानें इस माह कौन- कौन से खास व्रत और त्यौहार हैं।

इस मई में आने वाले प्रमुख व्रत और त्यौहार

तारीख दिन त्योहार
1 मई 2019 बुधवार पंचक, महाराष्ट्र दिवस, अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस
2 मई 2019 गुरुवार प्रदोष (वैशाख कृष्ण पक्ष), पंचक
3 मई 2019 शुक्रवार मासिक शिवरात्रि, पंचक समाप्ति, अमावस्या प्रारंभ
4 मई 2019 शनिवार दर्श अमावस्या, वैशाख अमावस्या, अग्नि नक्षत्र प्रारंभ
7 मई 2019 मंगलवार अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, महात्मा बसवेश्वर जयंती, मुस्लिम रमजान मासारंभ, बदरी-केदार यात्रा
8 मई 2019 बुधवार विनायक चतुर्थी, रविंद्रनाथ ठाकुर जयंती, विश्व रेडक्रॉस दिवस
9 मई 2019 गुरुवार शंकराचार्य जयंती, रामानुजाचार्य जयंती,
10 मई 2019 शुक्रवार चंदन छठ (बंगाल)
11 मई 2019 शनिवार गंगा पूजन, गंगा सप्तमी, कृतिका के सूर्य
12 मई 2019 रविवार दुर्गाष्टमी, शीतलाष्टमी
13 मई 2019 सोमवार सीता नवमी
15 मई 2019 बुधवार मोहिनी एकादशी (वैशाख शुक्ल पक्ष), अगस्ति लोप, लक्ष्मीनारायण एकादशी (उड़ीसा)
16 मई 2019 गुरुवार प्रदोष (वैशाख शुक्ल पक्ष)
17 मई 2019 शुक्रवार श्री नृसिंह जयंती, छिन्नमस्ता जयंती
18 मई 2019 शनिवार वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख स्नान समाप्ति, कूर्म जयंती, पुष्टिपति विनायक
19 मई 2019 रविवार नारद जयंती, ज्येष्ठ मासारंभ
22 मई 2019 बुधवार गणेश संकष्ट चतुर्थी
25 मई 2019 शनिवार धनिष्ठानवकारंभ, रोहिणी के सूर्य, पंचक प्रारंभ
26 मई 2019 रविवार भानु सप्तमी, कालाष्टमी, पंचक
27 मई 2019 सोमवार शहादते हजरत अली, पंचक
28 मई 2019 मंगलवार स्वातंत्रयवीर सावरकर जयंती, पंचक
29 मई 2019 बुधवार अग्नि नक्षत्र समाप्त, पंचक
30 मई 2019 गुरुवार अपरा एकादशी (ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष), जलक्रिडा एकादशी (उड़ीसा), भद्रकाली एकादशी (पंजाब), पंचक समाप्ति
31 मई 2019 शुक्रवार प्रदोष (ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष)

बता दें कि, इस माह की की 7 तारीख को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी जिसे हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है। वहीं दूसरी तरफ इसी महीने से मुस्लिम धर्म के लोगों का सबसे पावन माह ‘रमजान’ भी शुरू होने वाला है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)