मध्यावधि चुनाव में कांग्रेस के विभाजित होने पर अमेरिकी डॉलर में गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 8 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी कांग्रेस की विभाजित होने की चिंताओं के बीच अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। कांग्रेस के विभाजित होने से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शेष कार्यकाल में अमेरिका की अर्थिक नीति बनाने की प्रक्रिया प्रभावित होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1412 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1454 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में1.3093 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3146 डॉलर पर पहुंच गया।

आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7215 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7285 डॉलर पर रहा।


जैसा की व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही थी डेमोक्रेट ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा पर वापस नियंत्रण कर लिया जबकि रिपब्लिकन सीनेट बहुमत को बचाने में सफल रहे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)