उत्तर प्रदेश में बढ़ाई गई MBBS की 1000 सीटें, EWS कोटा के लिए भी 300 सीटें बढ़ने की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर प्रदेश में बढ़ाई गई MBBS की 1000 सीटें, EWS कोटा के लिए भी 300 सीटें बढ़ने की संभावना

उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस (MBBS) की 1,000 सीटें बढ़ गयी हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन गोपालजी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नए शैक्षणिक सत्र से राज्य सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में MBBS की सीटें बढ़ने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों को बड़ा फायदा होने वाला है। ये सीटें इसी शैक्षणिक सत्र से बढ़ाई जा सकती हैं, जिसका सीधा लाभ मेडिकल के छात्रों को होगा। आशुतोष टंडन गोपालजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ‘मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (Medical Council of India) ने ग्रेटर नोएडा, बहराइच, अयोध्या, शाहजहांपुर, बदायूं, बस्ती, और फिरोजाबाद में सात मेडिकल कॉलेजों में प्रत्येक में 100 सीटों के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।’ साथ ही उन्होंने बताया, ‘यूपी के मेडिकल कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 300 सीटों की मंजूरी देने की भी संभावना है।’


बता दें कि मौजूदा समय में यूपी के मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 1,990 सीटें हैं राज्य में 8 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, जिनमें 2021 तक एडमिशन शुरू हो जायेगा। आगरा, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर और मेरठ में छह मौजूदा मेडिकल कॉलेजों का नवीनीकरण किया जा रहा है। वहीं, बदायूं, बस्ती, बहराइच, अयोध्या, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद में 5 नए मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन शुरू हो चुका है।

आशुतोष टंडन गोपालजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य में बेहतर हुई मेडिकल सुविधाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences), लखनऊ में 200 बेड बढ़ाए गए और ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) तैयार किया गया। साथ ही रोबोटिक सर्जरी (Robotic Surgery) शुरू की गई। इसके अलावा केजीएमयू (KGMU) में 100 बेड का महिला और बाल अस्पताल शुरू किया गया। वहीं, बलरामपुर जिले में चिकित्सा विश्वविद्यालय का एक उपग्रह केंद्र स्थापित किया जाएगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)