Bihar: कोरोना वायरस पर जागरुक करने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला, हेल्थ मैनेजर और पुलिस घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar: कोरोना वायरस पर जागरुक करने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला, हेल्थ मैनेजर और पुलिस घायल

देश भर में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं, इसे फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया हुआ। केंद्र और राज्य सरकारें इसे नियंत्रण करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। देश में कोरोना (Coronavirus) को फैलने से रोका जा सके इसलिए डॉक्टरों और पुलिस की टीम रातों दिन काम कर रही हैं लेकिन इस बीच ऐसी कई घटनाएं (Incident) सामने आ रही हैं जब लोगों ने इनके ऊपर हमला किया है। ऐसे ही अब बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण जिले से डॉक्टर और पुलिस की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया हैं। दरअसल यहां पर जागरुकता फैलाने और लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराने पहुंची टीम पर यहां के स्थानीय लोगों ने उनपर हमला कर दिया। एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा के मुताबिक, इस हमले में सुरक्षाकर्मी और हैल्थमैनेजर घायल हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीओ (SDO) ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि हरिसिद्धि गांव में लोग लॉकाडउन (Lockdown) के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे। जिसके बाद मेडिकल टीम (Medical Team) के साथ पुलिस की एक टीम गांव में पहुंची ताकि लोगों को कोरोना वायरस और इससे पैदा होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किजा सके, लेकिन वहां माहौल खराब हो गया। जिसको देखते हुए पुलिस और मेडिकल टीम (Medical Team) ने संयम बरता और वहां से चली आई। इसके बावजूद भी हेल्थ मैनेजर और एक बॉडीगार्ड के साथ कुछ सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं।

बिहार में इससे पहले भी हुआ पुलिस और मेडिकल टीम पर हमला

बिहार में इससे पहसे भी औरंगाबाद जिले में दिल्ली से एक शख्स के लौटने की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य टीम पर लोगों ने हमला किया था। जिसमें लगभग टीम के तीन लोगों को चोट आई थी। इसके अलावा राज्य के भागलपुर, कटिहार और मधुबनी समेत कई हिस्सों से डॉक्टरों या पुलिस टीम पर हमले की घटना सामने आई हैं।

बता दें कि बिहार में अबतक कोरोना (Coronavirus) के कुल 70 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 29 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 1 की मौत (Death) हो चुकी है। वहीं, देशभर से कोरोना (Coronavirus) के 12,380 मामले आए हैं। जिसमें से 414 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। वहीं, 1488 लोग ठीक हो गए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)