मेडिकल डिवाइस में रिसर्च के लिए आईआईटी-एम ने रिकवर के साथ हाथ मिलाया

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (आईआईटी-एम) ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह प्वाइंट ऑफ केयर मेडिकल डिवाइस में रिसर्च करने के लिए अमेरिका की ऑरल डाइगोनॉस्टिक मेडिकल डिवाइस कंपनी रिकवर इंक के साथ हाथ मिलाने जा रहा है।

  प्वाइंट ऑफ केयर डाइगोनॉस्टिक, या नियर पेशेंट टेस्टिंग यह मेडिकल डाइगोनॉस्टिक टेस्ट के प्रकार हैं, जो कुछ ही मिनटों के भीतर सटीक, रियल टाइम, लैबोरेट्री- क्वालिटी डाइगोनॉस्टिक टेस्ट परिणाम देने में सक्षण होते हैं।


इस प्रकार से प्वाइंट ऑफ केयर टेस्टिंग के माध्यम से डाइगोनॉस्टिक की टेस्टिंग प्रोसेस और दक्षता बढ़ेगी और साथ ही इस बात को सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मरीजों को सर्वोत्तम देखभाल मिल रही है। उनका जो समय परीक्षण के परिणाम आने में लगता है उससे बचा जा सकेगा।

आईआईटी मद्रास के एप्लाइड मैकेनिक्स विभाग में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर वी. वी राघवेंद्र साई ने कहा, “तेजी से और समय पर निदान के लिए एक विश्वसनीय और सुविधाजनक साधन प्रदान करने के लिए प्वाइंट ऑफ केयर डाइगोनॉस्टिक वर्तमान समय की जरूरत है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)