UP: मेरठ में कोरोना पॉजिटिव बीजेपी नेता ने तोड़ा दम, 10 दिन पहले हुई थी पिता की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
CoronaVirus in Bihar: अब नेताओं पर भी टूटा कोरोना का कहर, BJP MLC के बाद RJD नेता की मौत

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी के मेरठ में भी कई परिवार इस वायरस के संक्रमण का शिकार बन गए हैं। मेरठ में आज कोरोना वायरस के चलते 10 वीं मौत हो गई। शुक्रवार को स्थानीय बीजेपी नेता विभांशु वशिष्ठ ने दम तोड़ दिया। 25 वर्षीय विभांशु वशिष्ठ मेरठ भाजपा महानगर अध्यक्ष के पीएसओ और पार्टी की महानगर कार्यकारिणी के सदस्य थे। विभांशु का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था।

10 दिन पहले हुई थी पिता की मौत

बीते 22 अप्रैल को विभांशु वशिष्ठ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद से वह मेरठ के मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। गुरुवार की शाम उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इससे पहले विभांशु के पिता की भी 10 दिन पहले कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। मेरठ में कोरोना से पिता-पुत्र की मौत का यह पहला मामला है। विभांशु की मां और भाई के साथ परिवार के अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे हैं। फ़िलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।


एक ही परिवार के 13 लोग संक्रमित

रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ का मंजूर नगर कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां अब तक एक परिवार के 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुछ और की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया 29 मार्च को जावेद नामक व्यक्ति को गोली लगी थी, उसे आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां उसके कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद जावेद के परिवार के आठ और लोग बुधवार को संक्रमित पाए गए। गुरुवार को चार और पॉजिटिव आए हैं। इस तरह एक ही परिवार के 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं । इन सभी के घर एक गली में है। कुछ सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। इससे पहले शास्त्री नगर सेक्टर 13 में एक परिवार के 21 लोग संक्रमित पाए गए थे।

मेरठ में मरीजों की संख्या 200 के पास

गौरतलब है कि मेरठ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में 10 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 196 हो गई है। अब तक दस की मौत हो चुकी है।


यूपी में जानबूझकर कोविड-19 फैलाने और कोरोना वॉरियर्स पर हमले को लेकर बना सख्त कानून

यूपी में तीन साल तक के लिए श्रम कानून निलंबित


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)