मेरठ: किठौर से BJP विधायक सत्यवीर त्यागी कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए लाए जा सकते हैं दिल्ली

  • Follow Newsd Hindi On  
मेरठ: किठौर से BJP विधायक सत्यवीर त्यागी कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए लाए जा सकते हैं दिल्ली

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में कोरोना (Coronavirus in Meerut) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को किठौर (Kithore) से बीजेपी विधायक (BJP MLA) सत्‍यवीर त्‍यागी (Satyaveer Tyagi) कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus positie) पाए गए हैं। इसके बाद विधायक को अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही जा रही है। वहीं, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। विधायक के संपर्क में आए लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, विधायक के घर में खाना बनाने वाला कुक और सहायक कोरोना संक्रमित हुआ था। विधायक के संक्रमित मिलने के बाद परिवार के सदस्यों समेत उनके संपर्क में आने वाले पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को ट्रैक किया जा रहा है।


भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी ने पुष्टि करते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व रसोइया और सहायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उन्होंने भी अपना टेस्ट कराया था, पहले रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने पर विचार हो रहा है।

बता दें कि प्रदेश में यह पहला मामला नहीं है जब कोई नेता कोरोना की जद में आया हो। इससे पहले भी प्रदेश के कई मंत्री नेता कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।मंगलवार को लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक के बेटे और पोते कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1656 नए रोगी मिले हैं और 28 लोगों की मौत हुई है। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को सर्वाधिक 1664 नए मरीज मिले। राज्य में कुल रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 39,786 हो गया है। अब तक यह खतरनाक वायरस 983 लोगों की जान ले चुका है। अभी तक प्रदेश में कुल 24981 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब एक्टिव केस बढ़कर 13760 हो गए हैं। यूपी में अब तक 12,32,073 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।



बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना संक्रमित, पत्नी और मां भी हुए पॉजिटिव

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)