UP: NPR-NRC का डाटा तैयार करने के संदेह में पोलियो की टीम को बंधक बनाकर पीटा, मेरठ की घटना

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: NPR-NRC का डाटा तैयार करने के संदेह में पोलियो की टीम को बंधक बनाकर पीटा, मेरठ की घटना

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पल्स पोलियो अभियान की टीम के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पल्स पोलियो अभियान में शामिल लोगों को एनपीआर और एनआरसी का डाटा तैयार करने वाली टीम समझकर उनके साथ मारपीट की गई। इसके अलावा टीम में शामिल एक महिला स्टाफ के साथ अभद्रता भी की गई। इतना ही नहीं, दोनों कर्मचारियों को करीब एक घंटे तक घर में बंधक बनाकर रखा गया।

ये है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा में शुक्रवार को पल्स पोलियो अभियान की टीम बच्चों को दवा पिलाने गई थी। इस दौरान टीम जैसे ही अली बाग कॉलोनी में पहुंची तो वहां दवा पिलाने को लेकर एक परिवार के लोगों से इनकी बहस हो गई। इस बीच वहां एक व्यक्ति पहुंचा और उसने शोर मचा दिया कि यह एनपीआर और एनआरसी का डाटा तैयार कर रहे हैं। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई।


वहीं भीड़ को देख टीम के सदस्य वहां से जाने लगे तो उन्हें पकड़कर बंधक बना लिया गया। इसके बाद किसी तरह वे वहां से जान बचाकर भागे। पीड़ित लोगों ने शनिवार को पूरी टीम के साथ लिसाड़ीगेट थाना पहुंचकर तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया कि उनके साथ मारपीट व अभद्रता की गई है।

इंस्पेक्टर कपिल प्रशांत ने बताया कि पोलियो की टीम में दीपक पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी शताब्दीनगर और एक महिला स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्रता की गई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर ले ली गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट, अभद्रता और कई संगीन धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक आरोपी आस मोहम्मद का नाम सामने आया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान के कोटा शहर में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। वहां देश की 7वीं आर्थिक गणना की एक महिला सर्वेयर के साथ अभद्रता और दुर्व्‍यवहार किया गया था। महिला सर्वेयर नजरीन बानाे के साथ अभद्रता की यह घटना तब हुई जब वह कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके की एक अल्पसंख्यक बहुल कॉलोनी में सर्वे करने पहुंची थीं। यहां सीएए और एनआरसी को लेकर गलतफहमी में कुछ लोगों ने सर्वे के लिए जानकारी देने से मना किया। इसके बाद कॉलोनी के लोग इकट्‌ठा हो गए। इसी बीच, कुछ लोगों ने नजरीन से उनका मोबाइल छीनकर गणना का ऐप डिलीट कर दिया।



कोटा: महिला सर्वेयर को लोगों ने घेरा, मोबाइल छीनकर डिलीट करवाया डाटा

CAA और NRC का फायदा बताने गए भाजपा नेता को लोगों ने पीटा, मामला दर्ज

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)