UPSC Results 2019: मिस इंडिया फाइनलिस्ट मॉडल ऐश्वर्या शिवराण ने पास की यूपीएससी परीक्षा, मिली 93वीं रैंक

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC Results 2019: मिस इंडिया फाइनलिस्ट मॉडल ऐश्वर्या शिवराण ने पास की यूपीएससी परीक्षा, मिली 93वीं रैंक

Aishwarya Sheoran UPSC: साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ है। फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट (Miss India finalist) रहीं मॉडल ऐश्वर्या शिवराण (Aishwarya Sheoran) ने भी सिविल सेवा परीक्षा में बाजी मारी है। ऐश्वर्या शिवराण ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल की है।

इस बार ‘राहुल मोदी’ को भी सिविल सेवा परीक्षा में मिली कामयाबी, मिली 420वीं रैंक

इस बात की जानकारी फेमिना इंडिया की ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम से दी गई है। इस पोस्ट में ऐश्वार्या की फोटो साझा की गई और बधाई दी गई। इस पर फोटो के साथ कैप्शन में मिस इंडिया ने लिखा- ‘एश्वेर्या शिवराण, फेमिना मिस इंडिया 2016 की फाइनलिस्ट, कैंपस प्रिंसेस दिल्ली 2016 , फ्रेशफेस की विजेता दिल्ली 2015 ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 93 हासिल करते हुए हमें गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई।’ ख़ास बात है कि ऐश्वर्या ने यह परीक्षा पहले प्रयास में पास कर ली है, जबकि यूपीएससी की क्रेक करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।



दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से पढ़ी हैं ऐश्वर्या

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐश्वर्या ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई नई दिल्ली से की। उन्होंने संस्कृति स्कूल से इंटरमीडियट पूरा किया। इसके बाद ऐश्वर्या ने दिल्ली के फेमस श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की। इसके बाद अब उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा पास किया है। ख़ास बात है कि एश्वर्या के पिता अजय कुमार तेलंगाना एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफ़िसर हैं। ऐश्वर्या ने मिस इंडिया कांटेस्ट में फाइनल 21 पार्टिसिपेंट्स में अपनी जगह बनाई थी।

UPSC परीक्षा-2019 में प्रतिभा वर्मा ने महिला वर्ग में किया टॉप, शीर्ष-25 में 8 महिलाओं ने बनाई जगह

एक साक्षात्कार में ऐश्वर्या ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जब मिस इंडिया बनी थीं तो उनकी मां ऐश्वर्या की खूबसूरती से बहुत प्रभावित हुईं थीं। ऐश्वर्या राय से प्रेरित होकर ही उनकी मां ने उनका भी नाम ऐश्वर्या ही रख दिया। यही नहीं अपने मां के सपने को सार्थक करते हुए ऐश्वर्या ने भी ब्यूटी कांपटीशंस जीता। यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने मॉडलिंग से ब्रेक लेकर तैयारी की और सफल भी हुईं।


UPSC परीक्षा में फिर रहा बिहार के बेटों का जलवा, भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम को मिला 19वां रैंक

UPSC में झारखंड के छात्रों ने भी लहराया सफलता का परचम, देवघर के रवि जैन ने टॉप-10 में बनाई जगह

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)