मेघालय के राज्यपाल ने 26/11 पर किया विवादस्पद ट्वीट

  • Follow Newsd Hindi On  

 शिलांग, 26 नवंबर (आईएएनएस)| मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने सोमवार को 26/11 आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी पर एक विवादास्पद ट्वीट किया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।

  उन्होंने लिखा कि ‘पाकिस्तान प्रायोजित 2008 के हमले में कोई मुसलमान नहीं मारा गया था।’ उन्होंने हालांकि तुरंत ही अपना ट्वीट हटा दिया और इस पर खेद प्रकट किया।


रॉय ने अपने ट्वीट में लिखा था, “पाक-प्रायोजित मासूमों (मुसलमानों को छोड़कर) के जनसंहार की 10वीं बरसी। क्या किसी को याद है कि हमने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को क्यों कम नहीं किया है, (या संबंध को तोड़े जाएं या युद्ध के लिए तैयार रहें)।”

इसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट हटा दिया और कहा कि वह तथ्यों को लेकर गलत थे। तथागत भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रमुख रह चुके हैं। अपने ट्वीट से उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का दावा करने वाली पार्टी की सोच उजागर कर दी है और यह भी कि पार्टी अपनी रणनीति के तहत अपने सदस्यों के बीच किस तरह का भ्रम फैलाना उचित समझती है।

उन्होंने कहा, “मुझे 26/11 हमलों में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मुस्लिमों को छोड़ देने की गलत जानकारी मिली थी। असल में इस हमले में मुस्लिमों ने भी अपनी जान गंवाई। यह तथ्यों से जुड़ी एक गलती थी जिसकेमैं माफी मांगता हूं। यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)