मेघालय, मणिपुर में 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किए

  • Follow Newsd Hindi On  

 शिलांग/इम्फाल, 25 मार्च (आईएएनएस)| मेघालय और मणिपुर में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

 मेघालय की दो लोकसभा सीटों -शिलांग और तुरा के लिए एक चरण में होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।


मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की बहन और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए. संगमा की सबसे छोटी बेटी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अगथा संगमा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी एनपीपी के उम्मीदवार के रूप में तुरा सीट से नामांकन किया।

शिलांग सीट से कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन किए, जिसका प्रतिनिधित्व दो बार के सांसद कांग्रेस के विंसेंट एच. पाला करते हैं।

जिन अन्य उम्मीदवारों ने शिलांग सीट से नामांकन किए, उनमें भारतीय जनता पार्टी भाजपा के सनबोर शुलाई, युनाइटेड डेमोकट्रिक पार्टी के जेमिनो मॉथोह, खुन हिन्नीट्रेप नेशनल अवेकनिंग मूवमेंट के टी.एच.एस. बोनी और तीन निर्दलीय -रोमियो फिरा रानी, न्यायमूर्ति खरबसंती और सैमुएल हशाह- शामिल हैं।


पूर्व कांग्रेस विधायक केनेडी कॉर्नेलियस खिरीम ने भी पाला से एक अतिरिक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।

शिलांग सीट के तहत 36 विधानसभा सीटें आती हैं, जो खासी-जयंतिया हिल में फैली हुई हैं।

तुरा सीट से मात्र तीन उम्मीदवारों -एनपीपी उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री अगथा संगमा, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा और भाजपा के रिकमान मोमिन- ने नामांकन दाखिल किए।

मणिपुर में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन आरक्षित आउटर मणिपुर सीट के लिए सोमवार को आठ उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए।

थौबल के जिला कलेक्टर एच. रोषिता ने कहा कि स्थानीय और राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन किया है और योग्य उम्मीदवारों की सही संख्या का पता नामांकन पत्रों की जांच और उन्हें वापस लिए जाने के बाद चल पाएगा।

भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह आरक्षित सीट से भाजपा उम्मीदवार बेंजामिन माते के नामांकन के समय उनके साथ थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)