मेक्सिको में चीनी कंपनी साइनोवैक की वैक्सीन से टीकाकरण शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

मेक्सिको सिटी, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी कंपनी साइनोवैक द्वारा विकसित किए गए वैक्सीन की पहली खेप 20 फरवरी को मैक्सिको पहुंचने के बाद यहां के बुजुर्गो में कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को बताया कि मैक्सिको के केंद्रीय राज्य के शहर इकाटेपेक में साइनोवैक वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। इसके बाद यहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 60 साल से ज्यादा उम्र के सैंकड़ों लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया है।


इकाटेपेक के मेयर फर्नाडो विल्चिस ने मीडिया से कहा, टीकाकरण का पहला दिन बहुत अहम था, क्योंकि इससे हमें नागरिकों में टीका लगवाने को लेकर दिलचस्पी का पता लगा। अब उन्हें उम्मीद होगी, यहां की आबादी से अब यह समस्या खत्म हो जाएगी।

बता दें कि रविवार को मैक्सिकन स्वास्थ्य अधिकारियों ने घोषणा कर दी थी कि एकाटेपेक को साइनोवैक वैक्सीन का पहला बैच मिलेगा, क्योंकि यहां कोविड-19 से मरने वालों की दर देश की औसत दर से भी ज्यादा है। यहां अब तक कोविड-19 से 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मैक्सिको की रेगुलेटरी एजेंसी फेडरल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन अगेंस्ट सैनिटरी रिस्क्स ने 10 फरवरी को साइनोवैक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी थी।

मेक्सिको में अब तक 20,41,380 मामले और इससे 1,80,107 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। यहां बीते दिसंबर से कई चरणों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।


–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)