मेक्सिको में कोरोना के नए प्रकार का पहला मामला दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

मेक्सिको, 11 जनवरी (आईएएनएस)। मैक्सिकन अधिकारियों ने देश में नए कोरोनावायरस के प्रकार के पहले मामले की पुष्टि की है, क्योंकि यहां कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को स्वास्थ्य सचिव तमौलीपस ग्लोरिया मोलिना गाम्बो ने कहा कि 56 वर्षीय मरीज की पहचान तब की गई जब वह 29 दिसंबर, 2020 को मैक्सिको सिटी से आया था।


संक्रमित मरीज पिछले साल ब्रिटेन से लौटा था।

मरीज जिस विमान से मेक्सिको वापस लौटा था, उस विमान में यात्रा करने वाले यात्री, चालक दल की जांच की गई, हालांकि इनमें से कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मेक्सिको ने रविवार कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 10,003 नए मामले पाए गए हैं, जबकि इस दौरान यहां घातक वायरस से 502 अन्य मरीजों की मौत हो गई।


देश का अबतक कोरोनावायरस मामलों की संख्या 1,534,039 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से कुल मरने वालों की संख्या 133,706 पहुंच गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)