मेलबर्न रेनेगेड्स ने पाकिस्तान के साथ किया करार

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 4 दिसंबर (आईएएनएस)| बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ और बाएं हाथ के गेंदबाज उस्मान शिनवारी को लीग के आने वाले संस्करण के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। बीबीएल की शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही है। शिनवारी सीजन के पहले सात मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि अशरफ आठ मैचों के लिए। इंग्लैंड के हैरी गार्नी और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी इन दोनों का स्थान लेंगे।

अशरफ पहली बार बीबीएल में खेलेंगे जबकि शिनवारी 2018 में रेनेगेड्स का हिस्सा रह चुके हैं।


रेनेगेड्स के नए मुख्य कोच मिशेल क्लिंजर ने कहा, “हम जिस तरह से अपनी टीम बना रहे हैं, उससे मैं काफी खुश हूं।”

उन्होंने कहा, “मोहम्मद नबी और हैरी ने पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन किया था, इसलिए हम दूसरे हाफ में उनको अपने साथ जोड़ने को लेकर खुश हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)