मेरे पिता ने टिकट के लिए केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए : आप प्रत्याशी का बेटा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)| दिल्ली में मतदान से ठीक एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी(आप) के एक प्रत्याशी के बेटे ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसके पिता ने टिकट पाने के लिए पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए।

यह आरोप पश्चिमी दिल्ली के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय ने लगाया है।


जब जाखड़ से इस बाबत संपर्क किया गया तो उन्होंने आईएएनएस से कहा कि उनका बेटा पिछले 14-15 वर्षो से उनके साथ नहीं रह रहा है और वह कुछ समय में और जानकारी के साथ सामने आएंगे।

उदय ने आरोप लगाते हुए कहा, “उन्होंने (जाखड़ ने) टिकट के लिए केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए हैं..मेरे पिता ने मुझे बताया कि उन्होंने केजरीवाल को इस राशि का भुगतान किया है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “सबसे आश्चर्यजनक यह है कि केजरीवाल जो कि भ्रष्टाचार रोधी अभियान में शामिल थे, वह इतने भ्रष्ट हैं और पैसे ले रहे हैं।”


उदय ने कहा कि उनके पिता उनलोगों में से एक हैं जिन्होंने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बचाने की कोशिश की, जिन्हें 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।

उदय ने कहा, “मेरे पिता ने भी अदालत में सज्जन कुमार का प्रतिनिधित्व करने का निर्णय लिया। कुमार को जमानत दिलवाने के लिए उन्हें काफी पैसे दिए गए थे।”

उदय ने जोर देकर कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी से उसका कोई संबंध नहीं है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)