मेरी निजी राय, धोनी को भारत के लिए खेलना चाहिए : कुलदीप

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी काफी फिट हैं और देश के लिए खेल सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा है कि धोनी के भविष्य का फैसला उन्हीं के (धोनी के) हाथों में है और इसे लेकर लगातार बात करने की जरूरत नहीं है।

धोनी ने आखिरी बार पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में मैदान पर कदम रखा था और इसके बाद वह भारतीय टीम के साथ नहीं दिखे हैं। तब से उन्हें लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।


कुलदीप ने स्पोर्टसकीड़ा के साथ वीडियो सेशन में कहा, “मैं निश्चित तौर पर धोनी को याद कर रहा हूं। आप जब भी किसी सीनियर खिलाड़ी के साथ खेलते हो तो आप उनके मुरीद हो जाते हो और उनकी कमी आपको खलने लगती है।”

उन्होंने कहा, “जहां तक उनके संन्यास की बात है, यह धोनी का फैसला है जो उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए। इस मामले पर बहस करने का कोई मतलब नहीं है।”

उन्होंने कहा, “वह काफी फिट हैं और निजी तौर पर मुझे लगता है कि उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए। एक प्रशंसक के तौर पर मैं निश्चित तौर पर उन्हें खेलते देखना चाहता हूं। अगर वह खेलते हैं तो हमारे लिए काफी आसान होगा।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)