दिल्ली: 12 मई को वोटिंग के कारण सुबह 4 बजे से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं

  • Follow Newsd Hindi On  
स्‍वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग क्या होगी?

दिल्ली वासियों के लिए एक बड़ी खबर है, खासकर उनके लिए जो दिल्ली में यात्रा के लिए मेट्रो का विकप्ल चुनते हैं। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को देखते हुए दिल्ली में 12 मई को मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं। इस दिन मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से शुरू कर दी जाएगी।

दरअसल, सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 में छठे चरण के मतदान 12 मई को होने हैं। इसी दिन राजधानी दिल्ली में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव में वोटिंग को देखते हुए खास इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि वोटिंग की प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आ सके। इसी के चलते 12 मई को मेट्रो सुविधाओं में बदलाव किया गया है। 12 मई को मेट्रो सेवा अपने निर्धारित समय से दो घंटे पहले सुबह 4 बजे से शुरू हो जायेगी। सामान्यतः मेट्रो सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होती हैं।


मेट्रो के प्रबंधन की ओर से गुरूवार को इस बात की जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि ’12 मई को मतदान के दिन सुबह 4 बजे से मेट्रो रेल का परिचालन शुरु हो जायेगा। जिससे चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी निर्धारित समय पर मतदान केन्द्रों पर पहुंच सकें।’ इसके साथ ही बताया गया कि रविवार 12 मई को वोटिंग के दिन सभी रूट पर मेट्रो सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी। 6 बजे के बाद रविवार के परिचालन शेड्यूल के मुताबिक मेट्रो सेवा बहाल रहेगी।

बता दें कि सभी रुट पर मेट्रो सुबह 4 बजे से शुरू होगी। वहीँ केवल द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली रूट पर मेट्रो की सेवाएं सुबह 4:30 से शुरू होंगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)