गृह मंत्रालय ने Unlock-3 के लिए जारी किए दिशा निर्देश, 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, स्कूल-कॉलेज और थिएटर रहेंगे बंद

  • Follow Newsd Hindi On  
गृह मंत्रालय ने Unlock-3 के लिए जारी किए दिशा निर्देश, 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, स्कूल-कॉलेज और थिएटर रहेंगे बंद

Unlock 3 Guidelines: देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 (Unlock-3) के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में रात के दौरान व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। इसके अलावा योग संस्थानों और जिम को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति भी होगी। वहीं, सिनेमाहॉल और स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे।

केंद्र सरकार ने कहा कि 31 अगस्त, 2020 तक सभी कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा और दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों पर रोक रहेगी।


गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में भीड़ जुटाने पर पाबंदी होगी। सिनेमा, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल पर भी रोक लगी रहेगी। कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन की पाबंदियों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।

बता दें कि आगामी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा। 31 अगस्त तक स्कूल कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। बता दें कि, Unlock 2 की अवधि 31 जुलाई को पूरी हो रही है। इसको देखते हुए 1 अगस्त से पहले केंद्र सरकार ने Unlock 3 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।


अनलॉक-3 की गाइडलाइन की बड़ी बातें

> 5 अगस्त से जिम खोलने को मंजूरी
> 1 अगस्त से हटेगा नाईट कर्फ्यू
> स्विमिंग पूल नहीं खुलेंगे
> मेट्रो सेवा फिलहाल बंद
> सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा 15 अगस्त का समारोह
> 31 अगस्त तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,513 नए मामले सामने आए हैं और 768 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5 लाख से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं करीब 9 लाख 88 हजार मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)