महाबलेश्वर में इस मॉनसून में रिकॉर्ड 8000 मिमी बारिश

  • Follow Newsd Hindi On  

सतारा (महाराष्ट्र), 11 सितम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन महाबलेश्वर के खाते में बुधवार को एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। महाबलेश्वर को पृथ्वी पर इस मॉनसून में सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह होने का गौरव हासिल हुआ है।

मौसम विज्ञान के उप महानिदेशक के.एस. होसलिकर ने कहा कि जिले में बारिश बुधवार को 8000 मिमी (800 सेमी) के पार हो गई।


होसलिकर ने यहां मीडिया से कहा, “महाबलेश्वर में बारिश बुधवार को 8000 मिमी को पार कर 8012.1 मिमी पर पहुंच गई। हिल स्टेशन के लिए मॉनसून सीजन में 5530.1 मिमी की बारिश सामान्य है।”

आईएमडी अधिकारी ने कहा कि साल के भरपूर मॉनसून के दौरान महाबलेश्वर 24 घंटे के दौरान कई बार 300 मिमी के बारिश को पार कर गया।

पूर्वोत्तर भारत के मेघालय में चेरापूंजी को कभी दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाले जगह का दर्जा प्राप्त था। अब यह विशेष दर्जा पड़ोसी मासिनराम को प्राप्त है। मासिनराम में वार्षिक रूप से 11,870 मिमी से ज्यादा बारिश होती है।


4,440 फुट या 1,353 मीटर की ऊंचाई पर महाबलेश्वर के लिए बारिश अच्छा संकेत है। महाबलेश्वर को ‘स्ट्राबेरी कंट्री’ के नाम से भी जानते हैं, यहां देश में 85 फीसदी स्ट्राबेरी का उत्पादन होता है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)