महागठबंधन के नेताओं के लिए जेल बना ‘तीर्थस्थल’ : जनता दल (युनाइटेड)

  • Follow Newsd Hindi On  
महागठबंधन के नेताओं के लिए जेल बना 'तीर्थस्थल' : जनता दल (युनाइटेड)

पटना,  बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच सीटों की संख्या तय होने के बाद सोमवार को जनता दल (युनाइटेड) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन पर निशाना साधा। हाल के दिनों में महागठबंधन नेताओं के जेल में जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने पर तंज कसते हुए जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा, “लोकसभा चुनाव के लिए राजग में तो सीट बंटवारे का फैसला हो गया, परंतु अब महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं को यह बताना चाहिए कि उनके कौन नेता ‘तीर्थस्थल’ में जाकर सीट बंटवारे की बात करेंगे।”

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं के लिए जेल ही तीर्थस्थल बना हुआ है।


नीरज ने कहा, “रांची के होटवार जेल के कैदी नंबर 3351 राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, कैदी नंबर 10518 राजद विधायक राजवल्लभ यादव व तिहाड़ के जेल नंबर दो के कैदी मोहम्मद शहाबुद्दीन से मिलने कब और कौन नेता जा रहे हैं। महागठबंधन के नेताओं को इसको सार्वजनिक करना चाहिए।”

उन्होंने दावा करते हुए कहा, “बिना इन तीर्थस्थलों की परिक्रमा किए महागठबंधन में सीट बंटवारा तय नहीं होना है।”

जद (यू) नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और राजद के नेता तेजस्वी यादव और वामपंथी नेता दीपांकर भट्टाचार्य को जल्द ही बैठक कर इन तीर्थस्थलों में जाने के लिए नेताओं के नामों की घोषणा करनी चाहिए।


तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “उन्हें तो अपने दल के हर निर्णय के लिए ही ‘तीर्थस्थल’ ही परिक्रमा करनी होगी क्योंकि लालू प्रसाद भले ही होटवार जेल में कैदी नंबर 3351 हों, परंतु वे पार्टी के अध्यक्ष और उनके पिताजी भी हैं।”

उल्लेखनीय है कि रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने दिल्ली में बिहार की 40 सीटों में से भाजपा और जद (यू) के 17-17 तथा लोजपा के छह सीटों पर लड़ने की घोषणा की थी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)