महागठबंधन की गाड़ी कौन चलाएगा : राजनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

 चिनसुरा (पश्चिम बंगाल), 3 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रस्तावित महागठबंधन पर हमला करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को सवाल किया कि महागठबंधन की गाड़ी कौन चलाएगा।

  उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चलाने के लिए कठोर निर्णय लेने के लिए निर्णायक नेतृत्व जरूरी है।


यहां एक जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैं देख रहा हूं कि तृणमूल नेता ममता दीदी (ममता बनर्जी) पश्चिम बंगाल पर कम ध्यान देकर महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रही हैं। अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो महागठबंधन की गाड़ी कौन चलाएगा? उन्हें सबसे पहले यह निर्णय लेना होगा कि स्टीयरिंग कौन थामेगा और कौन ब्रेक लगाएगा।”

उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के लिए कठोर निर्णय लेने के लिए निर्णायक नेतृत्व जरूरी है।

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार देश से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और उसने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिनमें से एक प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) है।”


उन्होंने कहा कि डीबीटी लाकर केंद्र ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बचाए हैं।

अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर के 3,600 करोड़ रुपये के सौदे में कथित धनशोधन पर सिंह ने कहा, “इस सौदे में भ्रष्टाचार पाया गया। लोगों को पहले संदेह था कि विदेश में मौजूद इसके आरोपी लोगों को प्रत्यर्पित कराकर कैसे लाया जाएगा। हम क्रिश्चियन मिशेल के साथ दो लोगों को भारत लाने और उन्हें गिरफ्तार करने में सफल हुए। किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी मिशेल और सह-आरोपी कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार के साथ राजीव सक्सेना को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत प्रत्यर्पित किया गया है।

सिंह ने कहा, “2016 में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने दिखा दिया कि आतंकवाद से निपटने में वह कड़े फैसले ले सकता है। वहीं नक्सलवादी गतिविधियां भी पिछले 4.5 सालों में तेजी से कम हुईं हैं।”

उन्होंने कहा, “पहले लोग हमसे पूछा करते थे कि आप पश्चिम बंगाल में समय बरबाद कर रहे हैं। लेकिन अब वे कह रहे हैं कि भाजपा बंगाल में 20-25 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीत सकती है।”

यहां हुगली जिले में एक जनसभा संबोधित करते हुए सिंह ने भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से लड़ने की अपील की। सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्रीय नेतृत्व उनके साथ है।

सिंह ने कहा, “भाजपा का सर न झुकने दो।”

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र ने व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली स्थापित कर बांग्लादेश से लगने वाली असम और पश्चिम बंगाल की सीमा को बंद करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा, “इससे गायों, मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगेगी और नकली नोटों और घुसपैठियों के प्रवेश पर रोक लगेगी।”

हालिया बजट का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि 6,000 रुपये के प्रत्यक्ष सहायता से किसानों को लाभ मिलेगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)