महामारी के बाद चीन और ब्रिटेन के बीच बेल्ट एंड रोड के ढांचे में बहुआयामी सहयोग होगा : ब्रिटिश अर्थशास्त्री

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 1 मई (आईएएनएस)। ब्रिटिश अर्थशास्त्री आफताब सिद्दीकी ने हाल ही में यह विचार प्रकट किया कि महामारी के बाद चीन और ब्रिटेन के बीच बेल्ट एंड रोड के ढांचे में बहुआयामी सहयोग किया जाएगा।

आफताब ने एक इंटरव्यू में कहा कि महामारी की रोकथाम के दौरान विभिन्न देशों के नेताओं को राजनीति के हितों से परे हुए महामारी से लड़ने में सहयोग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में तमाम मानव को एकजुट समुदाय के रूप में समान कोशिश करनी चाहिये। और चीन, दक्षिण कोरिया और जर्मनी द्वारा महामारी को रोकने में प्राप्त अनुभव दूसरे देशों के लिए सीखने योग्य हैं। संकट को दूर करने के लिए एकमात्र ही उपाय है कि चिकित्सकों के साथ सहयोग किया जाएगा और पूरी दुनिया की एकता और सहयोग किया जाएगा।


आफताब ने यह भी कहा कि विभिन्न देशों को विश्व स्वास्थ्य संगठन की शक्ति और सहयोग को जोर देना चाहिये क्योंकि वह स्वास्थ्य चुनौतियों के मुकाबले के लिए विशेषज्ञता और संसाधन प्राप्त एक आधिकारिक संगठन है। और साथ ही कुछ देशों द्वारा महामारी को रोकने में अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दों को राजनीतिकरण बनाये जाने की कार्रवाई आलोचना करने योग्य है।

आफताब ने कहा कि ब्रिटेन और चीन के बीच संबंध बहुआयामी है। दोनों देश आपसी लाभ प्राप्त करने के लिए कई क्षेत्रों में सहयोग जारी रख सकते हैं। बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के सभी प्रमुख पहलुओं का विकास जारी रहेगा, और इन्हें बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ब्रिटिश सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)