महामारी में चीन की नई आर्थिक शक्ति उल्लेखनीय

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)| 16 मार्च को जारी चीन के जनवरी से फरवरी तक मुख्य आर्थिक सूचकांक से यह जाहिर हुआ है कि हालांकि महामारी से चीन की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा, लेकिन मुख्य उत्पादन सूचकांक प्रशंसनीय है।

  विशेषज्ञों के ख्याल से चीन की नई आर्थिक शक्ति महामारी के सदमे के तले उल्लेखनीय है। चीन की अर्थव्यवस्था में लंबे समय तक बेहतर बनने का रुझान नहीं बदलेगा।


आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से फरवरी तक चीन का औद्योगिक उत्पादन गिर गया, पर महत्वपूर्ण चीजों के उत्पादन में वृद्धि हुई। सेवा व्यवसाय के उत्पादन में गिरावट हुई, लेकिन नवोदित सेवा व्यवस्था का विकास किया जा रहा है। बाजार में बिक्री की गिरावट हुई, लेकिन जीवन की आवश्यक चीजों की बिक्री और उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री निरंतर रूप से बढ़ रही है।

इस के प्रति चीनी राज्य परिषद के विशेष अनुसंधानकर्ता, राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री याओ चिनय्वेन के विचार में चीन ने अर्थव्यवस्था के प्रति महामारी के कुप्रभाव को सब से कम किया है। उन के अनुसार, क्योंकि इस बार की महामारी अभूतपूर्व है। चीन ने ऐसी स्थिति में अर्थव्यवस्था में महामारी के कुप्रभाव को सब से कम किया है। यह एक आसान बात नहीं है।

चीनी व्यापारी प्रतिभूति के वरिष्ठ मैक्रोइकॉनोमिक विश्लेषक च्यांग ईफिंग ने कहा कि हालांकि महामारी ने जनवरी व फरवरी में चीन के आर्थिक आंकड़ों पर बड़ा प्रभाव डाला। लेकिन इसमें उल्लेखनीय वृद्धि भी हुई है। जैसे आईसी के उत्पादन में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सौर ऊर्जा आदि क्षेत्रों में भी सकारात्मक वृद्धि देखी गई।


(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)