महारानी ने हैरी-मेगन संकट पर पारिवारिक बैठक बुलाई

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 12 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल की भविष्य की भूमिका के बारे में फैसला लेने के लिए सोमवार को परिवार की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। महारानी ने यह फैसला इस जोड़े के राजशाही छोड़ने व आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए कार्य करने की घोषणा के बाद लिया है।

मेट्रो डॉट को डॉट यूके की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी, उनके भाई विलियम, उनके पिता चार्ल्स सभी को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है, जो कि नोरफोफ के सैंड्रिंघम एस्टेट में आयोजित होगी।


एक शाही सूत्र ने कहा, “परिवार सोमवार को सैंड्रिंघम में इसके बारे में बातचीत करने के लिए एकत्र होगा। इस बैठक में महारानी, ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी, उनके भाई विलियम, उनके पिता चार्ल्स शामिल होंगे।”

सूत्रों ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में बैठकों और परामर्शो के बाद परिवार द्वारा इसकी समीक्षा किए जाने की संभावना है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)